• July 13, 2017

रसोई गैस पर जीएसटी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण :- ललित मोहन सैनी

रसोई गैस पर जीएसटी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण :- ललित मोहन सैनी

रोहतक (पत्रकार गौरव शर्मा)—–कांग्रेस प्रवक्ता ललित मोहन सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जुलाई से लागू की गई जीएसटी से जहां व्यापारी वर्ग रोड़ पर आ गया हैं वही सब्सिडी वाला रसोई गैस पर जीएसटी लगाने से आमजन भी सरकार को कोष रहा हैं। वे आज छोटूराम चौक स्थित कार्यालय पार्टी कार्यकत्ताओं को संबोधित कर रहे थें ।

प्रवक्ता ललित मोहन सैनी ने बत्ताया कि 15 जुलाई शनिवार को अम्बेडक़र चौक पर केन्द्र सरकार का पुतला जला का आक्रोश जत्ताया जायेगा । कांग्रेस सेवादल के प्रधान सूरज रसवंत ने कहा कि गुड् एडं सर्विस टैक्स, जीएसटी लागू हो जाने से सब्सिडी वाला रसोई गैस 32 रूपये मंहगा हो गया है जिसका सीधा असर गृहणियों की रसोई पर पड़ेगा।

उन्होने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर जीएसटी के लागू हो जाने के बाद 32 रूपये मंहगा हो गया है। सब्सिड़ी वाला रसोई गैस सिलेंडर 571 रूपय में मिल रहा हैं । रसोई गैस का बेसिक मूल्य 543.81 रूपय हैं। इस पर पांच प्रतिशज जीएसटी 27.19 रूपय लगाकर 571 रूपय का सिलेंडर हो गया हैं । सिलेंडर पर पहले 4 प्रतिशत टैक्स था, जो अब बढक़र 5 प्रतिशत हो गया हैं। 89.40 रूपय एक सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी यानि कि उपभोक्ताओं को सब्सिड़ी की मार भी पड़ी हैं। गत माह गैस सिलेंडर 558.50 रूपय का था, जो अब बढक़र 571 रूपय का हो गया हैं । उन्होने कहा कि 108.50 रूपय प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलती थी । जीएसटी से पहले रसोई गैस पर कोई एक्साईज डयूटी नहीं थी ।

कुछ राज्यों में रसोई गैस पर एक से 5 प्रतिशत वैट था जबकि रसोई गैस पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया हैं । इससे स्पष्ट है कि जिन प्रदेशों में वैट 5 प्रतिशत कम था, उनमें रसोई गैस सिलेंडर मंहगा हो गया हैं ।

सरकार ने एक उपभोक्ता का प्रतिवर्ष 12 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले सिलेंडर देने की घोषणा की हुई हैं । जब उपभोक्ता 12 सिलेंडर के बाद अन्य सिलेंडर लेगा तो उसे बाजार भाव पर गैस खरीदनी होगी । बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगाया गया हैं ।

उन्होने कहा कि भाजपा नेताओ का आम जनता से कोई लेना देना नहीं हैं उनका केवल एक ही लक्ष्य है जनता व व्यापारियों के गले घोटकर अपनी तिजोरियों को भरना लेकिन जनता इसका हिसाब आगामी चुनावों में चुकता करने का काम करेगी ।

बैठक में नंद कपूर, पूर्व पार्षद अमर अरोड़ा, अजित जैन, स्टेट जनरल सैक्ट्री रूचि शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीतुराज सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुरेश देवी, वरिष्ठ नेता रोशन उप्पल, मनमोहन आजाद, भगवानी सहरावत, पकंज कपूर, अनुराग परवाना, प्रिंयका परवाना, कृष्णराव, मनोज वर्मा, सोमनाथ महत्ता, सुशील ग्रोवर, गुलशन चावला, अमित आहुजा, अजय जोशी, संकेत विज, अनिल दुरेजा, जगत सिंह गिल, अशोक चौहान, देवेन्द्र बिड़लान, हन्नी,राकेश, महेन्द्रपाल जुनेजा व राहुल बोहत चरणजीत शर्मा, पारस बुधवार, राजीव अत्री, जयप्रकाश रोहिल्ला इत्यादि मौजूद रहें ।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply