यौन शोषण करने के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड

यौन शोषण करने के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड

प्रतापगढ़। दिनांक 04.07.2017———–जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजेन्द्र सिंह ने अपने एक महत्वपूर्ण प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए अभियुक्त मुस्तफा शेख पिता मंजुर खान शेख निवासी निठाउवा जिला डुंगरपुर को धोखाधडी कर पीडित महिला से रूपये ऐठने व उसका यौन शोषण करने के आरोप में तीन वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह रूपये अभियुक्त से पीडिता को दिलाया जावेगा।1

लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि केसरियावाद निवासी पीडिता ने थाना धरियावद पर अपने पति के साथ उपस्थित होकर दिनांक 31.05.2013 को रिपोर्ट दी थी कि जिसमें उसने अभियुक्त मुस्तफा शेख को जान पहचान हो जाने से उसके साथ अपने पति का टिफिन भेजने की बात कही और इसका लाभ उठाकर अभियुक्त ने पीडिता को अपने झांसे में लेकर उससे नब्बे हजार रूपये ले लिए और कहा कि उसे बस में पार्टनरषिप दिलवायेगा।

यह रूपये पीडिता ने अपने जेवर व मंगलसूत्र तक बेचकर अभियुक्त को दिये और पीडिता द्वारा मांगे जाने पर उसे अकेली बुलाकर उसके साथ यौन शोषण किया गया। इस पर थाना धरियावद द्वारा प्रकरण संख्या 137/2013 अन्तर्गत धारा 376, 384 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जिसमे अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेष किया गया।

न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से 09 गवाह व 13 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए दोनो पक्षो की बहस सुनकर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी माना व अपराध अन्तर्गत धारा 406 भादसं. मानते हुए तीन वर्ष का कारावास व अभियुक्त से एक लाख पच्चीस हजार रूपये लेकर पीडिता को क्षतिपुर्ति दिलाने का दण्डादेष सुनाया।

विशेष टिप्पणी- न्यायालय ने अपने फैसले में टिप्पणी करते हुए लिखा कि बस में पार्टनरषिप दिलाने का विष्वास दिलाकर अभियुक्त ने पीडिता से अपने जेवर घिरवी रखवा दिये बिकवा दिये और यहां तक कि उसके सुहाग का प्रतीक मंगलसूत्र तक को अभियुक्त ने लेकर बिकवा दिया और ना तो बस में उसे पार्टनरषीप हासिल हुई व ना ही मांगने पर उसे पैसा लौटाया इस प्रकार का कृत्य अभियुक्त का समाज में गलत संदेष देता है ऐसा व्यक्ति दया का पात्र नहीं हो सकता है। अतः उसे उक्त सजा सुनाई गई।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply