यौन शोषण करने के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड

यौन शोषण करने के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड

प्रतापगढ़। दिनांक 04.07.2017———–जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजेन्द्र सिंह ने अपने एक महत्वपूर्ण प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए अभियुक्त मुस्तफा शेख पिता मंजुर खान शेख निवासी निठाउवा जिला डुंगरपुर को धोखाधडी कर पीडित महिला से रूपये ऐठने व उसका यौन शोषण करने के आरोप में तीन वर्ष का कारावास व एक लाख पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह रूपये अभियुक्त से पीडिता को दिलाया जावेगा।1

लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि केसरियावाद निवासी पीडिता ने थाना धरियावद पर अपने पति के साथ उपस्थित होकर दिनांक 31.05.2013 को रिपोर्ट दी थी कि जिसमें उसने अभियुक्त मुस्तफा शेख को जान पहचान हो जाने से उसके साथ अपने पति का टिफिन भेजने की बात कही और इसका लाभ उठाकर अभियुक्त ने पीडिता को अपने झांसे में लेकर उससे नब्बे हजार रूपये ले लिए और कहा कि उसे बस में पार्टनरषिप दिलवायेगा।

यह रूपये पीडिता ने अपने जेवर व मंगलसूत्र तक बेचकर अभियुक्त को दिये और पीडिता द्वारा मांगे जाने पर उसे अकेली बुलाकर उसके साथ यौन शोषण किया गया। इस पर थाना धरियावद द्वारा प्रकरण संख्या 137/2013 अन्तर्गत धारा 376, 384 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जिसमे अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेष किया गया।

न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से 09 गवाह व 13 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए दोनो पक्षो की बहस सुनकर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी माना व अपराध अन्तर्गत धारा 406 भादसं. मानते हुए तीन वर्ष का कारावास व अभियुक्त से एक लाख पच्चीस हजार रूपये लेकर पीडिता को क्षतिपुर्ति दिलाने का दण्डादेष सुनाया।

विशेष टिप्पणी- न्यायालय ने अपने फैसले में टिप्पणी करते हुए लिखा कि बस में पार्टनरषिप दिलाने का विष्वास दिलाकर अभियुक्त ने पीडिता से अपने जेवर घिरवी रखवा दिये बिकवा दिये और यहां तक कि उसके सुहाग का प्रतीक मंगलसूत्र तक को अभियुक्त ने लेकर बिकवा दिया और ना तो बस में उसे पार्टनरषीप हासिल हुई व ना ही मांगने पर उसे पैसा लौटाया इस प्रकार का कृत्य अभियुक्त का समाज में गलत संदेष देता है ऐसा व्यक्ति दया का पात्र नहीं हो सकता है। अतः उसे उक्त सजा सुनाई गई।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply