योजनाओं का सोशल आॅडिट—ग्राम्य विकास विभाग

योजनाओं का  सोशल आॅडिट—ग्राम्य विकास विभाग

लखनऊ़———- प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का सोशल आॅडिट कराने का निर्णय लिया है। योजनाओं का सोशल आॅडिट का कार्य ग्राम्य विकास विभाग के सोशल आॅडिट निदेशालय द्वारा किया जायेगा।

श्रम विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2015-16,2016-17 तथा 2017-18 में संचालित योजनाओं का आॅडिट किया जायेगा। इसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 में संचालित मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, शिशु हितलाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, आवासीय विद्यालय सहायता योेजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योेजना का आडिट होगा।

वित्तीय वर्ष 2016-17 मेें संचालित मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, शिशु हितलाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, आवासीय विद्यालय सहायता योेजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योेजना का आडिट किया जायेगा।

वित्तीय वर्ष 2017-18 में संचालित मृत्यु एवं विकलांगता सहायता
योजना, शिशु हितलाभ योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, आवासीय विद्यालय सहायता योेजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना व शिक्षा सहायता हेतु छात्रवृत्ति आदि योेजनाओं का आॅडिट होगा।

शासनादेश में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बारे में योजित रिट याचिका नेशनल कैम्पेन कमेटी बनाम यूनियन आॅफ इण्डिया और अन्य एवं अवमानना की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

सम्पर्क: सूचना अधिकारी- सी0एल0 सिंह
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply