प्लास्टिक कचरे से सड़क निर्माण – केशव प्रसाद मौर्य

प्लास्टिक कचरे से  सड़क निर्माण – केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ़—–प्रदेश सरकार पर्यावरण के लिये खतरा बन चुके प्लास्टिक का उपयोग कर सड़क बनायेगी।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अब नैनो टेक्नोलाॅजी, प्लास्टिक कचरा, जूट जियो टैक्सटाइल्स, प्लाई ऐश और सी0सी0 का उपयोग कर नयी तकनीक से सड़क बनायेगा।

इस नयी तकनीक से सड़के कम लागत में बनेगी तथा अधिक टिकाऊ होगी। उन्होने कहा कि प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क पानी कम सोखेगी।

आज प्लास्टिक कचरा तकनीक पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रही है। इस तकनीक में गिट्टी के साथ प्लास्टिक चूरा मिलाया जाता है, इससे सड़क में प्लास्टिक की एक लेयर बन जाती है जो पानी को सड़क पर रूकने नहीं देती है और पानी नहीं सोखने के कारण ये सड़क जल्दी नहीं टूटती।

उन्होने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में भी इस तकनीक का प्रयोग हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग प्लास्टिक का उपयोग मार्ग निर्माण में करने के लिये केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के साथ जनपद बाराबंकी में कोठी-हैदरगढ़ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) पर कार्य करेगा।

उन्होने कहा शीघ्र ही अन्य मार्गों को इस दायरे में लाया जायेगा क्योंकि प्रदेश सरकार उच्च कोटि की टिकाऊ सड़के प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है।

सम्पर्क:
सूचना अधिकारी- राम मनोहर त्रिपाठी
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply