युवा स्व-रोजगार से दूसरों को रोजगार दे सकेंगे – केदार नाथ शुक्ल

युवा स्व-रोजगार से दूसरों को रोजगार दे सकेंगे – केदार नाथ शुक्ल

सीधी (विजय सिंह)——— मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से जिले में स्व-रोजगार के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए संजय गांधी महाविद्यालय सीधी प्रांगण में जिला स्तरीय रोजगार एवं कौशल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 12 विभागों द्वारा 1820 हितग्राहियों में स्वरोजगार योजनांतर्गत 22 करोड़ 30 लाख रुपये का ऋण, अनुदान वितरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, कृषक उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण, केन्द्र शासन प्रवर्तित, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप इंडिया योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण, बैंक से अनुदान सहित ऋण, ब्याज में अनुदान दिया जा रहा है। आवश्यकता है कि जिले के युवा आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। वह स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे।

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने उपस्थित जनसमुदाय को अपने संबोधन में कहा कि जिले के शिक्षित बेरोजगार समस्त गरीब बेरोजगार युवक शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष रूचि लेकर आय का स्त्रोत बनाये और कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पात्र हितग्राहियों को समय पर रोजगार से संबंधित ऋण आवेदन स्वीकृत कर लाभान्वित करें।

रोजगार सम्मेलन में विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगारों को रोजगार में रखने का नियुक्ति पत्र प्रदाय किये गये। सम्मेलन में उज्जवला योजना एवं संबल योजना के हितग्राहियों को सामग्री एवं राषि वितरित की गई और रोजगार से संबंधित अन्य प्रकार के लाभ लेने के लिए विधायक द्वारा समझाइस दी गई।

आयोजित स्वरोजगार षिविर स्थल पर आजीविका मिशन, जिला पंचायत एवं सामाजिक न्याय, वन विभाग, श्रम विभाग, सरल बिजली बिल, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्योद्योग, उज्ज्वला, शहरी विकास अभिकरण, ग्रामोद्योग, महिला बाल विकास, उद्योग केन्द्र, भारतीय स्टेट बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक द्वारा स्टाल लागाये गयें हैं।

कार्यक्रम में कलेक्टर दिलीप कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, विध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पंयायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, डाॅ राजेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी, बी.पी. तिवारी रोजगार अधिकारी, शिवानन्द शुक्ला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सहित सभी पत्रकारगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply