• December 30, 2016

यातायात नियमों की प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ अव्वल – इंस्पेक्टर जसबीर सिंह

यातायात नियमों की प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ अव्वल –  इंस्पेक्टर जसबीर सिंह

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—- सड़क सुरक्षा नियमो के बारे में क्वीज प्रतियोगिता लेवल चार का आयोजन आई. डी.टी.आर में संपन्न किया गया। स्कूल लेवल और खंड लेवल के बाद बहादुरगढ़ में जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता हुई। 1

लेवल चार में राजकीय बहुतकनीक संस्थान(आई टी आई) को बहादुरगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रिंस कुमार,नवीन और संदीप ने आई.टी.आई की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लिया।

पी.डी.एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहादुरगढ़ के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पी.डी.एम. पॉलिटेक्निक बहादुरगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम, दूसरा और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, आई.डी.टी.आर. के मैनेजर विक्रम सिंह, ट्रैफिक पुलिस कॉर्डिनेटर सतीश कुमार आदि ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने कहा कि यातायात नियमो का पालन करना चाहिए।

दुर्घटना हेल्पलाईन 1073 के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति दुर्घटना होने पर इस नंबर का प्रयोग कर सकता है। ताकि पीड़ित की मदद की जा सके। प्रथम स्थान पर प्राप्त करने वाली टीम रेंज स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।

ट्रैफिक पुलिस कॉर्डिनेटर सतीश कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में फोग लाईट, साईड इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर प्लेट का प्रयोग करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी नही चलानी चाहिए।

प्रतियोगिता में विजेता बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमे जीवन में कभी किसी भी प्रतियोगिता से हार नही माननी चाहिए,बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर आर. एस. ओ. सलाहकार सतीश शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार इंद्रनाथ चुग, समाजसेवी मुकेश पाँचाल, प्रिंस कुमार,मुकेश देवी, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related post

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…
मधुबनी कलक्टर का X पर  प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

मधुबनी कलक्टर का X पर प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

माननीय प्रधानमंत्री का दिनांक-24.04.2025 को मधुबनी जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर मालवाहक वाहन/ट्रक/बस/छोटी वाहनों…
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

PIB Delhi —— केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान…

Leave a Reply