• November 27, 2017

मौलिक कर्तव्यों की पालना का संकल्प

मौलिक कर्तव्यों की पालना का  संकल्प

जयपुर, 27 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ सभी जिला कार्यालयों, छात्रावासों, नारी निकेतन, शिशु गृृह, सम्प्रेषण गृह एवं वृृद्धाश्रमों तथा आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों की जीवन में पालना करने का संकल्प लिया।

निदेशक डॉ0 समित शर्मा ने अम्बेडकर भवन के सभागार में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान और उनके आदर्शों, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान के साथ उच्च आर्दशों, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने, देश की रक्षा करने, देश के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातत्व की भावना का निर्माण करने, भारत की गौरवशाली परम्परा, प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने और उसका संवर्धन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करने, देश की सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखने तथा 6 से 14 वर्ष तक की आयु वाले सभी बच्चों के लिये शिक्षा के अवसर प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील रहने के संकल्प-पत्र का वाचन करवाया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (सतर्कता एवं प्रशासन) श्रीमती संचिता बिश्नोई, वित्तीय सलाहकार श्री बृृजेश शर्मा, उपनिदेशक (प्रशासन) श्रीमती संघमित्र बरडिया, अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक जांगिड एवं निदेशालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply