- May 13, 2015
मोबाइल फोन से बैंक खाते में जमा होगा : राजीविका एवं वोडाफोन एम-पैसा के मध्य समझौता
जयपुर- राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) एवं वोडाफोन एम-पैसा के मध्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में प्रात: 11 बजे एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस हस्ताक्षर कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल सहित विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि राजीविका राज्य की तीन पंचायत समितियों, जोधपुर जिले की बाप, जैसलमेर की सांकरा एवं बांसवाड़ा की आनन्दपुरी में वोडाफोन एम-पैसा कम्पनी के साथ यह कार्य करने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत कम्पनी प्रयास कर रही है कि बिना बैंक शाखा में जाये समूह की गरीब महिलाओं का फोन के जरिये ही उनका पैसा बैंक खाते में जमा हो जाये। उपरोक्त पंचायत समितियों का चयन स्वयं सहायता समूह एवं बैंक शाखाओं की दूरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा राज्य की 42 पंचायत समितियों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। राज्य के कुछ भागों में विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में स्वयं सहायता समूह एवं निकटतम बैंक शाखाओं की दूरी ज्यादा होने के कारण गरीब परिवारों एवं महिलाओं को मजदूरी एवं अन्य आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
—