• November 18, 2016

मोदी ने करदी उनकी खाट खड़ी’

मोदी ने करदी उनकी खाट खड़ी’

झज्जर- नई दिल्ली में भाजपा की सुराज को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में एक हरियाणवी गीत की गूंज रही। हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हरियाणा में व्हाट्सएप पर वायरल हरियाणवी गीत बैठक में मोबाइल पर बजाया। जिसकी गूंज प्रधानमंत्री तक भी पहुंची। दरअसल दिल्ली में भाजपा की संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुधवार शाम को हुई।

इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे के अलावा देश के 22 राज्यों के मंत्री व प्रतिनिधि शामिल थे। सुराज की योजनाआंे पर बुलाई मीटिंग में प्रदेशों में भाजपा की सरकार कितना काम कर रही है, इस पर भी चर्चा हुई। हरियाणा की तरफ से कृशि मंत्री ओपी धनखड़ इस बैठक में शामिल थे।

बैठक में नोटबंदी की चर्चा आई तो हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने इन दिनों वायरल हुए एक हरियाणवी गीत को अपने मोबाइल पर बैठक मंे बजाया। दरअसल यह गीत मोदी द्वारा नोटबंदी किए जाने के बाद बनाया गया है और यह हरियाणा में खूब प्रचलित हो रहा है।

गीत के मुखड़े में कहा गया है —

‘ जोड़-जोड़ कै कालाधन बात करें थे बड़ी-बड़ी, नोट पुराने बंद करके मोदी ने करदी उनकी खाट खड़ी।

ईमानदार की कदर नहीं थी, बेईमान ले रहे थे ठाठ, एक झटके म्हं मोदी जी ने सारे कर दिए बारा बाट।

माटी म्हं मिल ज्यागी, ये पाप की माया पड़ी-पडी, नोट पुराने बंद करकै मेादी ने कर दी खाट खड़ी।

खास बात यह है कि पॉप म्यूजिक पर आधारित इस गीत में रैप भी रखा गया है जो काफी आकर्षक बन पड़ा है। इस गीत को कृषि मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के सामने बजाकर एक तरह से इसकी गूंज प्रधानमंत्री तक पहुंचा दी।

मीडिया एडवाइजर ,
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।
9416085055

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply