• December 7, 2020

मोटर मैकेनिक श्रीमती सुनीता को प्रतिमाह दस हजार रूपए की आमदनी

मोटर मैकेनिक  श्रीमती सुनीता को  प्रतिमाह दस हजार रूपए की आमदनी

रायपुर——छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत प्रदेश में संचालित महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सक्ष्म योजना‘‘ से ऋण प्राप्त कर दंतेवाड़ा जिले की श्रीमती सुनीता कश्यप मोटर मैकेनिक की दुकान खोलकर सक्षम बनी है।

श्रीमती सुनीता को मोटर मैकेनिक के कार्य से प्रतिमाह दस हजार रूपए की आमदनी हो रही है। वे अब समाज में स्वावलंबी बनकर जीवन यापन कर रही है। श्रीमती सुनीता ने इस मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ये योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान है।

छत्तीसगढ़ महिला कोष के अंतर्गत संचालित सक्षम योजना के तहत श्रीमती सुनीता कश्यप ने 80 हजार रूपए का ऋण लेकर मोटर मैकेनिक का व्यवसाय शुरू किया। मेहनत और लगन से इसके परिणाम सामने आने लगी। वर्तमान में सुनीता दंतेवाड़ा के कतियासार चौक में मोटर मैकेनिक (जेके ऑटो सर्विस सेंटर) की दुकान खोलकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह कमा रही है।

प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष के अंतर्गत सक्षम योजना संचालित की जा रही है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं, विधवाओं, 35 से 45 वर्ष की आयु की अविवाहित अथवा कानूनी तौर पर तलाकशुदा महिलाएं, ग्राम पंचायत या सामाजिक संस्था द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर परितक्यता महिलाएं, जो संकट ग्रस्त परिस्थिति में जीवन यापन कर रही है, उन्हें स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आर्थिक मदद करना है। योजना के अंतर्गत 6.50 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर एक लाख रूपए तक का ऋण आसान किश्तों पर स्वीकृत किया जाता है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply