• February 4, 2016

मेवाड़ की वादियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की गूंज :- डॉ. दीपक आचार्य, उप निदेशक

मेवाड़ की वादियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की गूंज :- डॉ. दीपक आचार्य,  उप निदेशक

उदयपुर – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत उदयपुर जिले में निरन्तर जारी जल संरक्षण गतिविधियों की श्रृंखला में गुरुवार का दिन खास रहा जब मेवाड़ की वादियों में सामूहिक श्रमदान के आयोजन ने विशाल ग्राम्य उत्सव का स्वरूप पा लिया।

जल भण्डारों को आबाद करने की मुहिम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति अन्तर्गत बाँरा ग्राम पंचायत में पहाड़ियों के बीच  अवस्थित बाँरा तालाब  को आबाद करने का अभियान हुआ।CM

इसमें पुलिस प्रशासन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस काम को पूरा करने का संकल्प लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस के सवा सौ से अधिक जवानों और महिला पुलिस के समूह ने दमखम दिखाया।

इसमें ग्रामीण स्त्री-पुरुषों की उत्साहजनक भागीदारी रही वहीं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी नम्रता वृष्णि, पुलिस उप अधीक्षक रानू शर्मा व नारायणसिंह, विकास अधिकारी अजयकुमार आर्य, एसएचओ परसाद भरत योगी, आरआई अब्दुल रहमान सहित पुलिस, जिला प्रशासन एवं गिर्वा पंचायत समिति के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हाथों में गैंती-फावड़े व तगारे लेकर सामूहिक श्रमदान किया।

ग्रामीणों की चाहत अब लेगी आकार

उल्लेखनीय है कि दो-तीन दशक पहले बाँरा ग्राम पंचायत का नाका वाला तालाब क्षेत्र के लिए बड़ा जल भण्डार था लेकिन पहाड़ों से होकर पानी के साथ बहकर आने वाली मिट्टी के कारण इसमें निरन्तर मिट्टी का भराव होता गया। इससे तालाब में पानी का संग्रहण कम होता गया।  खूब बरसात के बावजूद नाका वाला तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को पानी के मामले में समस्याएं घेरने लगीं।

क्षेत्रवासी लम्बे समय से चाह रहे थे कि उनके गांव का यह तालाब फिर से आबाद हो जाए ताकि बरसाती पानी लम्बे समय तक ठहरा रहे और ग्रामीणों तथा मवेशियों के लिए पेयजल, सिंचाई आदि गतिविधियों के उपयोेग में आता रहे।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान इन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ जबकि इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन ने इस काम को पूरा करने का बीड़ा उठाया और पुलिस के जवानों ने श्रमदान की शुरूआत की। पुलिस इस काम को जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से बरसात से पहले पूरा करेगी।

अपने गाँवाई तालाब का पुराना वैभव लौटाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान से क्षेत्र भर के ग्रामीणों में खुशी का माहौल पसरा हुआ है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण स्त्री-पुरुषों ने भी तालाब पहुंच कर श्रमदान किया। इस सामूहिक श्रमदान के पहले ही दिन ने नज़ारा बदल दिया।

ग्रामीणों को विश्वास है कि आगामी बरसात से पहले यह गहरा होने से पूरा पानी भरेगा। सिंचाई से खेती-बाड़ी और पशुपालन को संबल मिलेगा, पेयजल समस्या दूर होगी। भूमिगत जलस्तर बढ़ेगा।

श्रमदान से पहले पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, सीईओ अविचल चतुर्वेदी सहित सभी अधिकारियों ने पुलिस जवानों और ग्रामीणों को संबोधित किया और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में समर्पित एवं आत्मीय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

Related post

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति नहीं हो जाएगी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति…

PIB Delhi_——–विपक्ष भ्रांति फैला रहा कि यह विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की…
केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…

Leave a Reply