• December 19, 2018

मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मारी बाजी

मेयर  रेनू बाला गुप्ता ने मारी बाजी

** भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता ने कड़े मुकाबले में 9358 वोटों से विजय हुई.

** चुनाव में 1 लाख 53 हजार 291 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग,

** मेयर के चुनाव में नोटा को मिले 1032 वोट,
******************************************

करनाल ——- नगरनिगम चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। करनाल महिला की सीट होने के नाते भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता 69960 मत लेकर विजयी रही। उसने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी आशा वधवा को 9358 मतों के अंतर से हराया।

गुप्ता इससे पहले भी नगर निगम की मेयर थी। शहर के डी.ए.वी. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में प्रात: 8 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई और करीब 1 बजे सभी 20 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस चुनाव के पर्यवेक्षक एवं सिंचाई विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, रिटर्निंग अधिकारी शक्ति सिंह के अतिरिक्त सभी ए.आर.ओ. आखिरी परिणाम तक हाल में मौजूद रहे। गौर हो कि मेयर के पद के लिए इस चुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें रेनू बाला गुप्ता भाजपा के चिन्ह पर तथा शेष आजाद प्रत्याशी थे।

परिणामों के अनुसार किसको कितने वोट मिले- मेयर पद चुनाव के लिए रेनू बाला गुप्ता 69960, आशा वधवा 60612, कोमल चंदेल 10019, तुलसी 1644, बेअंत कौर 7336, राधा देवी 889, रानी काम्बोज 1029 तथा शिक्षा को 501 मत प्राप्त हुए।

चुनाव आयोग की ओर से नगर निगम चुनाव में नोटा यानि उपरोक्त में से कोई नहीं का ऑपशन दिया गया था। इस प्रकार नोटा को 1032 वोट मिले। रिजेक्टिड बैलेट वोटों की संख्या 269 रही। यहां यह बताना भी उचित रहेगा कि चुनाव में 1 लाख 53 हजार 291 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि चुनाव में रेनू बाला गुप्ता और आाशा वधवा के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन पहले राऊंड से लेकर अंतिम राऊंड तक रेनू बाला गुप्ता को बढ़त हासिल होती रही।

वार्ड अनुसार पार्षदो के परिणाम इस प्रकार रहे-

वार्ड 1 प्रत्याशी नवीन कुमार और सुभाष दोनों को बराबर-बराबर यानि 2293 वोट मिले। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार टाई होने पर रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों उम्मीदवारों की हस्ताक्षर युक्त पर्चियां एक बॉक्स में डालकर, ड्रा के माध्यम से पर्ची उठवाई और उसमें नवीन कुमार को विजयी घोषित कर दिया गया।

वार्ड 2 में पूर्व पार्षद बलविन्द्र सिंह 3714 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुरप्रीत सिंह भिंडर को 1405 मतों से हराया।

वार्ड 3 में मनजीत कौर ने 3383 मत प्राप्त किए। उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन को 2145 वोटों से हराया। वार्ड 4 में नीलम को जीत मिली। उसने 2823 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमलेश लाठर को 1421 वोटों के अंतर से हराया।

वार्ड 5 से जय भगवान को 1851 वोट मिले। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिजेन्द्र सैनी को 334 मतों से शिकस्त दी। वार्ड 6 से नीलम देवी को 2700 मत मिले। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीशा को 800 वोटों के अंतर से हरा दिया।

वार्ड 7 में पूर्व पार्षद सुदर्शन कुमार को 3461 मत प्राप्त हुए। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेन्द्र शर्मा को 887 वोटों से हरा दिया।

वार्ड 8 के परिणामो में मेघा भंडारी ने 3306 मत लिए। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीलम मित्तल को 464 वोटो के अंतर से शिकस्त दी।

वार्ड 9 से मुकेश कुमार को 5445 मत मिले। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र सिंह चौहान को 2507 मतों के अंतर से हरा दिया।

वार्ड 10 से विजयी प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह का चुनाव में जीत का अंतर काफी रहा। उसे 6018 वोट मिले तथा उसने राज कुमार को 4739 मतों से शिकस्त दी।

वार्ड 11 में विजयी प्रत्याशी रमनजीत कौर की जीत का अंतर 2625 रहा। उसे 3655 मत मिले तथा उसकी प्रतिद्वंदी रानी काम्बोज को 1030 वोट मिले।

वार्ड 12 से मोनिका गर्ग 5540 वोट लेकर विजयी रही। उनसे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोनिका को 4817 मतों के भारी अंतर से हराया।

वार्ड 13 से ईश कुमार गुलाटी को 3579 वोट मिले और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय सिंगला को 1033 मतों से हराया।

वार्ड 14 से पूर्व पार्षद रामचन्द्र विजयी रहे। उसे कुल 3454 मत मिले तथा उसने अपने प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को मात्र 16 मतों के अंतर से हरा दिया।

वार्ड 15 से जीत की सौगात युवा पार्षद युद्घवीर सिंह को मिली। उसने 4861 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सोनिया पंडित को 867 मतों से हराया। वार्ड 16 में रजनी को 1700 मत मिले तथा उसने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रानी को 151 मतों के अंतर से हरा दिया।

वार्ड 17 से जोगिन्द्र शर्मा 2290 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उसने अपने प्रतिद्वंदी सविनय कुमार को मात्र 44 वोटों के अंतर से शिकस्त दी।

वार्ड 18 से हरीश कुमार 4255 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उसने अपने प्रतिद्वंदी हरजीत सिंह को 289 मतों के अंतर से हराया।

वार्ड 19 से राजेश कुमार विजयी रहे, उसे 5075 मत मिले तथा उसने उषा रानी को 2007 मतों से हराया। अंतिम वार्ड 20 में मोनू 1240 मत लेकर विजयी रहे। उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम सुधीर राय को मात्र 27 वोटों से हराया।

मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के नेतृत्व में पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया की किले बंदी से किए गए सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। चुनाव पर्यवेक्षक एसीएस अनुराग रस्तोगी का अनुभव भी चुनाव के दौरान स्थानीय चुनाव से जुड़े अधिकारियों के काम आया और उपायुक्त व आरओ शक्ति सिंह की कर्मठता से नगरनिगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

बॉक्स: बीजेपी के 12 विजयी उम्मीदवारों मेें 5 महिलाएं उम्मीदवार शामिल।

नगरनिगम के चुनाव में 20 पार्षदों में से 12 बीजेपी के उम्मीदवार विजयी हुए जिनमें 5 महिला पार्षद हैं। इन महिला पार्षदों में वार्ड नं० 6 से नीलम देवी, वार्ड नं०8 से मेघा भंडारी, वार्ड नं०11 से रमनजीत कौर, वार्ड नं०12 से मोनिका गर्ग व वार्ड नं०16 से रजनी परोचा के नाम शामिल हैं।
बॉक्स: ये महिलाएं रहीं विजयी

नगरनिगम के आम चुनाव में 20 पार्षद चुने गए है इनमें 7 महिलाओं ने भी विजय का परचम लहराया है। इन महिला पार्षदों में वार्ड नं० 3 से मनजीत कौर, वार्ड नं० 4 से नीलम, वार्ड नं० 6 से नीलम देवी, वार्ड नं०8 से मेघा भंडारी, वार्ड नं०11 से रमनजीत कौर, वार्ड नं०12 से मोनिका गर्ग व वार्ड नं०16 से रजनी परोचा के नाम शामिल हैं।

नगरनिगम चुनाव में सबसे कम वोटों से हारे विनोद तितोरिया व सबसे ज्यादा वोट से जीती मोनिका गर्ग।
**********************************

करनाल नगरनिगम चुनाव प्रदेश में काफी रोचक रहा, राजनीतिक जानकारों की निगाह नगरनिगम चुनाव पर थी, कोई राजनीतिक जानकार यह नहीं बता रहा था कि आखिर जीत किसकी होगी, तभी जुबान से सभी अपने-अपने उम्मीदवार की जीत को पक्की मान रहे थे परंतु चुनाव परिणामों ने कुछ अलग ही कर दिया।

नगरनिगम चुनाव में अपनी जीत पक्की लगाए विनोद तितोरिया मात्र 16 वोटों से हारे और मोनिका गर्ग जिसके सामने कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं था वह अपने वार्ड नं. 12 में सबसे अधिक 4817 वोटों से विजयी हुई।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply