- May 30, 2015
मेट्रो ट्रेन : निशुल्क दुर्घटना बीमा योजना
जयपुर – (राज० पत्रिका) – जयपुर मेट्रो प्रशासन द्वारा किसी भी अनहोनी की स्थिति में मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों एवं मेट्रो परिसर में उपस्थित आगंतुकों हेतु निशुल्क दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है।
न्यू इंडिया एश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड द्वारा जयपुर मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों एवं परिसरों में यात्री दुर्घटना एवं लोक दायित्व बीमा के साथ ही मेट्रो के कैश का भी बीमा किया गया है। आत्महत्या के प्रकरणों में यह बीमा लागू नहीं होगा।
जहां यह बीमा योजना सभी 9 मेट्रो स्टेशनों के कैश को किसी दुर्घटना, अनहोनी, आतंकवादी कार्यवाही, डकैती, कैश बॉक्स में तोडफ़ोड़ आदि के दौरान सुरक्षा प्रदान करेगी, वहीं मेट्रो परिसर एवं ट्रेेनों में उपस्थित यात्रियों हेतु यात्री व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत मृत्यु की स्थिति में अधिकतम चार लाख रुपए का बीमा प्रदान करेगी।
मेट्रो स्टेशनों के पेड एरिया एवं ट्रेनों के अलावा, मेट्रो परिसर में उपस्थित पब्लिक की सुरक्षा हेतु किसी दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी बीमा भी उपलब्ध होगा।
यात्री व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा एवं लोक दायित्व बीमा धारकों को किसी भी चोट एवं मृत्यु की स्थिति में बीमा कम्पनी द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को तीन भागों में बांटते हुए परिस्थितियों के अनुसार अलग अलग बीमा राशि का निर्धारण किया गया है।