मुस्लिम एज्यूकेशन सोसायटी की बैठक संपन्न

मुस्लिम एज्यूकेशन सोसायटी की बैठक संपन्न

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) । जिला मुस्लिम एज्यूकेशन सोसायटी के जिला पदाधिकारी व कर्मचारियों की एक बैठक मुरैना में संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े अल्पसंख्यक मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के मुद्दे पर विचार करते हुए विद्यालय एवं उर्दू शिक्षकों की पदस्थापना कराने की मांग का प्रस्ताव शासन को पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आई के पठान न की व संचालन फैयाद खां ने किया। इस अवसर पर हाजी एम वाय कुर्रेशी, दीन मोहम्मद कुर्रेशी, इसाक खां, बली मोहम्मद कुर्रेशी, हरीसिंह सिकरवार, इस्लाम बेग, खलील कुर्रेशी, सरीफ कुर्रेशी, अख्तार खां, अमीनुद्दीन, रमजान खां, साबू खां, खलील कुर्रेशी, अंसार बख्स कुर्रेशी, असलम खां, अब्दुल सलाम, साबुद्दीन गौरी, अहमद खान, इंतजार अली, अब्दुल रजाक, अजमत उल्ला आदि उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन संपन्न
मुरैना/पोरसा। चम्बल वन स्थली शिक्षा महाविद्यालय के परिसर में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो रात्रि 8 बजे से सुबह 2 बजे तक अनवरत रूप से चलता रहा।

विशाल कवि सम्मेलन में मुन्ना लाल म्रदुल जौरा, गोविंद गुरू धौलपुर, अखिलेश अखिल ग्वालियर, प्रमोद प्रयासी ग्वालियर, राजकिशोर राज मथुरा, रेखा भदौरिया ग्वालियर, अरविन्द सुमावली, संगीता शर्मा मुरैना आदि ने भाग लेकर कवियों ने अपनी ओजस्वी वाणी के माध्यम से किसी ने बेटी बचाओ तो किसी ने मोबाइल पर तीखी नौंक झौंक भरी कवितायें प्रस्तुत कर 7 घंटे लगातार दर्शकों को बांधे रखते हुए हास्य कविताओं के रस में डुबकियां लगाते रहे। एक शासकीय योजनाओं का शिविर चल रहा था।

सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी-अपनी टेविल लगाकर बैठे थे। एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन प्रकरण को स्वीकृत कराने के लिए कलेक्टर साहब के पास पहुंची, फार्म पेश कर पेंशन स्वीकृत कराने का आग्रह किया।

कलेक्टर ने कहा कि इस फार्म पर पटवारी के हस्ताक्षर जरूरी हैं। फिर कलेक्टर ने फार्म पर दस्तखत करके कहा इस पर पटवारी के हस्ताक्षर करा लेना। इस बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तिहाई होइ तरक्की भारी तुम हो जाओ पटवारी। इसी प्रकार कुछ कवियों ने बेटी बचाओ व किसी ने मोबाइल पर कहा पिया मुझे मोबाइल चाहिये सैमसंग का आदि कई तरह की कविताओं ने दर्शकों को बांधे रखा।

Related post

चमार  चंवरवंश की क्षत्रिय जाति है

चमार चंवरवंश की क्षत्रिय जाति है

चमार कोई नीची जाति नहीँ, बल्कि सनातन धर्म के रक्षक हैं जिन्होंने मुगलोँ का जुल्म सहा…
दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…

Leave a Reply