• December 24, 2022

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत चार वर्षीय विकास कार्य की गिनती -प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत  चार वर्षीय विकास कार्य की  गिनती -प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत

जयपुर——  उद्योग मंत्री एवं सीकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने  सीकर कलेक्ट्रेट सभाागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार के चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत ने कहा कि प्रदेश में इन्वेस्ट राजस्थान समिट हुआ जहां देश-दुनिया के बड़े बिजनेसमैन आए और 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू-एलओआई हुए है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले में हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है तथा सहकारिता, उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र में भी हुए उल्लेखनीय काम हुये है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोनाकाल में बेहत्तर प्रबंधन कर पूरे प्रदेश को एक परिवार की तरह मानकर कोरोना नियंत्रण का कार्य किया। कोरोना प्रबंधन में हमारे प्रदेश के भीलवाड़ा मॉडल की देश के प्रधानमंत्री ने भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद भी राजस्थान विकास के पथ पर अग्रणीय रहा हैं। राजस्थान सरकार की एककृएक योजनाएं चाहे शिक्षा क्षेत्र में नया सरकारी स्कूल खोलना हो, महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलना हो, स्कूलें क्रमोन्नत की गई जिससे ग्रामीण क्षेत्र में छात्रकृछात्राएं शिक्षा से वंचित नहीं रहें,इसके लिए सभी प्रयास किये गये।

सीकर प्रभारी श्रीमती मंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में राजस्व क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं। नई ग्राम पंचायते बनाई गई ताकी एक ग्राम पंचायत के व्यक्ति को दूसरी ग्राम पंचायत में अपने काम के लिए नहीं जाना पड़े और उसे कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई पंचायत समिति बनाने, नये उपखण्ड खोलने, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसील, उपतहसील खोलने का कार्य किया जिससे छात्रकृछात्राओं को मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के कार्य में सुविधा मिल सकेगी।

श्रीमती रावत ने कहा कि  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाकृ निजी अस्पताल में भी 10 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज, 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिया गया है। ऐसी योजना वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

हार्ट ट्रांसप्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, कोक्युलर इंप्लांट समेत तमाम महंगे ट्रांसप्लांट व इंप्लांट का पूरा खर्च पैकेज बनाकर राज्य सरकार दे रही है। अभी तक 337 मरीजों के करीब 11 करोड़ रूपये लागत के ट्रांसप्लांट व इंप्लांट चिरंजीवी के तहत किए जा चुके है, तीन साल में चिकित्सा सुविधाओं में ऐतिहासिक बढ़ोतरी  की है।

अब हर जिला अस्पताल में आईसीयू की सुविधाएं उपलब्ध है, हर स्तर के सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है।

इस दौरान सीकर विधायक श्री राजेन्द्र पारीक,  फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली, नगर परिषद सभापति श्री जीवण खां, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, जिले के प्रभारी सचिव श्री दिनेश कुमार, सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

 

Related post

Leave a Reply