- July 17, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग
पटना –(पद्म संभव श्रीवास्तव) — आईएएस अफसर सुधीर कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार शनिवार दोपहर से गर्दनीबाग थाने में जमे हैं।
उनका कहना है कि पुलिस तमाम सबूत होने के बावजूद एफआईआर नहीं लिख रही है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने मामले पर नीतीश कुमार की ओर से सफाई दिए जाने की मांग की है।
गर्दनीबाग थाने के बाहर सुधीर कुमार ने मीडिया से कहा,” मैं दोपहर 12 बजे से इंतजार कर रहा हूं लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मुझे केवल गर्दनीबाग के एससी/एसटी पीएस से एक रसीद मिली है। यह मामला बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी कागजात बनाने से जुड़ा है। सभी के खिलाफ मैं सबूत लेकर आया हूँ।”
गर्दनीबाग थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा है कि हमने सुधीर कुमार का आवेदन ले लिया है। उसकी रसीद उनको उपलब्ध करा दी गई है। हमने अभी तक आवेदन को नहीं पढ़ा है। आवेदन पढ़ने के बाद होगी आगे की कार्रवाई होगी।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मामले पर कहा है कि एक आईएएस अधिकारी 5 घंटे से अधिक समय तक थाने में बैठा रहा लेकिन पुलिस ने उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बिहार के मुख्यमंत्री को आगे आकर सफाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हो सकती? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
सुधीर कुमार बिहार एसएससी घोटाला मामले में जेल जा चुके हैं। सुधीर कुमार फिलहाल ये अपर सदस्य राजस्व पर्षद के पद पर तैनात हैं। साल 2014 में एसएससी के इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता के प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में आईएएस सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया था। अब वे मुख्यमंत्री समेत कई बड़े अफसरों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
(फेसबूक श्रोत)