- May 6, 2015
मिशन इंद्रधनुष :5 जिले में संपूर्ण टीकाकरण का विशेष अभियान
प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से टीकाकरण में पिछड़े 15 जिले में संपूर्ण टीकाकरण का विशेष अभियान इस माह 7 तारीख से पुनः संचालित होगा। यह अभियान जुलाई माह तक हर माह चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मिशन में हर ऐसे घर में उन सभी बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्णय लिया है, जो टीकाकरण से वंचित हैं या फिर उनका सही तरीके से टीकाकरण नहीं हुआ है। प्रदेश के शेष 36 जिले में 10 मई से अभियान चलेगा। मिशन संचालक, नेशनल हेल्थ मिशन श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने देश में चयनित 201 जिले में से प्रदेश के 15 जिले अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, उमरिया एवं विदिशा में मिशन इंद्रधनुष अभियान में गतिविधियाँ बढ़ाई हैं।
चार माह निरन्तर एक सप्ताह की सघन गतिविधियों की रणनीति से प्रदेश के 15 जिले संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इसके माध्यम से हर घर तक पहुँचा जाएगा। टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों तक पहुँचने की योजना में जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उपयोग किया जा रहा है। इससे टीकाकरण से किसी बच्चे के छूटने की संभावना नहीं है।
प्रदेश में 7 अप्रैल को मिशन इंद्रधनुष का पहला सफल अभियान किया जा चुका है। इस माह और अगले दो माह में भी यह अभियान एक-एक सप्ताह की अवधि का रहेगा।