मार्बल व्यवसायियों की हड़ताल समाप्त — 28 प्रतिशत जीएसटी

मार्बल  व्यवसायियों  की हड़ताल समाप्त — 28 प्रतिशत जीएसटी

जयपुर————-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए मार्बल व्यवसायियों ने मुलाकात की। श्रीमती राजे से उन्होंने मार्बल उद्योग पर लगे 28 प्रतिशत जीएसटी में राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार एवं जीएसटी काउंसिल में पुरजोर तरीके से पक्ष रखने का आग्रह किया।
CMP_2860

मुख्यमंत्री ने मार्बल व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि मार्बल उद्योग को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार जीएसटी काउंसिल के समक्ष मजबूती से पक्ष रखेगी। श्रीमती राजे ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री से उनकी मुलाकात के दौरान वे मार्बल व्यवसायियों को राहत देने तथा मार्बल एवं ग्रेनाइट पर लगे जीएसटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगी।

श्रीमती राजे से चर्चा के दौरान मार्बल व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास पर ही अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी एवं ससंदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश टांक, श्री रमेश चाण्डक, श्री राजू गुप्ता, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष श्री विजय गोधा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र सिंह, राजमसंद मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश काबरा, कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेश अग्रवाल तथा उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़ एवं किशनगढ़ से आए मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग से जुडे़ व्यवसायी शामिल थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply