महिला बंदियों को विधिक जानकारी

महिला बंदियों को  विधिक जानकारी

प्रतापगढ़———- आज गुरूवार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए न्यायिक दृष्टांत आरडी उपाध्याय विरूद्ध आंध्र प्रदेश राज्य व अन्य में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में दिनांक 17.05.2018 को जिला मुख्यालय हेतु गठित टीम द्वारा स्थानीय जिला कारागृह पर महिला बंदियों के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ कर संपूर्ण टीम द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के उक्त स्कीम की विस्तृत जानकारी दी तथा उनसे पूछताछ कर उन्हें सेनेट्री पेड इस्तेमाल करने की सलाह दी।
1
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17.05.18 से 26.05.18 तक चलाये जाने वाले अभियान के तहत प्रतिदिन महिला बंदिजनों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा साथ ही महिला कैदियों में शारिरीक स्वच्छता व सेनेट्री पेड के ईस्तेमाल संबंधि सलाह दी जायेगी।

खेल-खेल में शिक्षा, मनोचिकित्सकीय एक्सरसाईज आदि के द्वारा भी जेल में निरूद्ध महिला बंदिजनों को सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

आज इस अवसर पर पैनल लाॅयर कुलदीप शर्मा, केन्दीय प्रभारी वन स्टाॅप सेन्टर पूजा सिंह राणा, डाॅ. नीलम शुक्ला, डाॅ. शांतिलाल शर्मा, श्रीमती मंजू परमार, कांउंसलर श्रीमती निशारानी मीणा, सीमा टेलर एवं डाॅ. हितेश जोशी तथा टीम के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply