• May 17, 2018

मामला जेई प्रवेश परीक्षा— चेयरमैन भारत भूषण भारती सस्पेंड

मामला जेई प्रवेश परीक्षा— चेयरमैन भारत भूषण भारती  सस्पेंड

बहादुरगढ़——-भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा ब्राह्मण समाज की मांग पर लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया है।
17 CM

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए जो कदम उठाया गया है उससे ब्राह्मण समाज का मनोबल बढ़ा है।

विधायक नरेश कौशिक समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ चंडीगढ़ हरियाणा निवास में शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिले और बीते दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गई जेई की प्रवेश परीक्षा में ब्राह्मण समाज से संबंधित पूछे गए एक सवाल के मद्देनजर मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष समाज के लोगों द्वारा अपने विचार रखे गए जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से विचारों को सुना गया।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में गहनता से जांच कराने का विश्वास दिलाया और कहा कि जब तक जांच पूरी होती है इस अवधि में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती को तुरंत प्रभाव से जांच कार्यवाही चलने तक सस्पेंड किया जाता है।

प्रवेश परीक्षा के पेपर सैटर के खिलाफ तथा जिस पुस्तक से यह प्रश्र उठाया गया संबंधित प्रकाशक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस सकारात्मक कार्यवाही पर संतोष जताया और उनका आभार भी व्यक्त किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply