- September 27, 2016
महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण
जयपुर–संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह ने जयपुर नगर निगम के सभी 8 जोन उपायुक्तों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत् नगर निगम के न्यूनतम 25 वार्डो को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ) घोषित कर अपलोड करने, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण करने हेतु सर्वे कर आवश्यकतानुसार स्वीकृती जारी करने एवं लक्ष्यानुरुप शौचालय विहीन परिवारों के घरों में शौचालय बनवानें हेतु स्वीकृतिया जारी कर उनके अनुरुप निर्धारित राशि में शौचालय बनवाने व अपलोड करने का कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये अन्यथा संबंधित उपायुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियाें के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
श्री सिंह सोमवार को यहां कलक्टे्रट के सभागार में आयोजित सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगती की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होनें उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे जिन वार्डो में 100 से कम शौचालय विहीन घर है उनमें शौचालय बनवाने हेतु पुरजोर प्रयास करें ताकि अक्टूबर माह तक 25 से अधिक वार्डो को ओ.डी.एफ. घोषित किया जा सके ।
संभागीय आयुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्र्तगत पेंशनरों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन, मृत एवं डुप्लीकेट पेंशनर्स का सर्वे एवं स्टाप पेंशनर्स की जांच करने, भामाशाह पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी पेंशनधारियो के सीडिंग कार्य एवं भामाशाह कार्ड वितरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशर योजनान्तर्गत जोन कार्यालयों में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु जानकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को भिजवाने का कार्य भी अक्टूबर माह तक शतप्रतिशत करने हेतु समस्त जोन उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिये ।
उन्होनें संपर्क पोर्टल पर लम्बित परिवेदनाओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होनें आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये कि वे नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत् वार्ड सभाओं के गठन करने की कार्यवाही शीघ्रता से करें । उन्होनें सांसद एवं विधायक क्षेत्रीय विकास एवं योजनाओं के तहत् स्वीकृत कार्यो को समयबद्ध पर्ण कर उनकी सी.सी., यू.सी. जिला परिषद को शीघ्रता से भिजवाने के निर्देश दिये ।
उन्होनें सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के खुले तारों का सर्वे करवा कर तत्काल दुरस्त करवाने के निर्देश दिये । श्री सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् 2 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने वाले विशेष स्वच्छ नगर अभियान की प्रभावी कार्य योजना बनाने, संसाधानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अभियान से राजकीय विभागों, विश्वविद्यालयों, कॉलजों, माध्यमिक . एवं उच्च माध्यमिक. विद्यालयों, विद्यार्थियों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों को जोड़नें पर जोर देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से पूर्व इसके लिए वातावरण बनाया जाये तथा आपसी समन्वय हेतु बैठके आयोजित की जाये ।
संभागीय आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनरों का भौतिक सत्यापन करने सहित अन्य योजनाओं की प्रगती के बारे में विस्तार से जानकारी ली ।
बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री हेमन्त गेरा ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत् नगर निगम के वार्डो को लक्ष्यानुरुप ओ.डी.एफ घोषित करने एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने हेतु स्थानों का सर्वे करने के लिए प्रत्येक वार्डो में जे.ई.एन. को नियुक्त करें ।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्र्तगत पेंशनरों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन, मृत एवं डुप्लीकेट पेंशनर्स का सर्वे एवं स्टाप पेंशनर्स की जांच करनें, भामाशाह पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी पेंशनधारियो के सीडिंग कार्य को गंभीरता से निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जायें ।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री बी.एल. गोयल, तृतीय श्री कैलाश चन्द यादव, शहर पूर्व श्री बी.डी. कुमावत, नगर निगम के मुख्यालय अतिरिक्त आयुक्त श्री राकेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जोन उपायुक्त उपस्थित थे ।