मनरेगा : छत्तीसगढ़ में छह नये लोकपालों की नियुक्ति

मनरेगा : छत्तीसगढ़ में छह नये लोकपालों की नियुक्ति

राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत छत्तीसगढ़ में छह नये लोकपालों की नियुक्ति की है। ये लोकपाल मनरेगा से संबंधित जनशिकायतों का समय-सीमा में प्रभावी निराकरण करेंगे। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छह नये लोकपालों में से तीन की नियुक्ति जिला- ‘कोरिया और सूरजपुर’, ‘धमतरी और गरियाबंद’ तथा ‘बस्तर और कोण्डागांव’ के लिए संयुक्त रुप से की गई है और जशपुर, कोरबा तथा जाँजगीर चाम्पा के लिए तीन अलग-अलग लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के 27- जिलों के लिए निर्धारित 17-प्रादेशिक क्षेत्राधिकार के अनुसार 15-जिलों में लोकपाल पदस्थ हो गए हैं। शेष 02- जिलों रायपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज में लोकपाल नियुक्ति के लिए नवीन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में पदस्थ लोकपाल श्री आनंद वर्गीस की सेवा-अवधि में एक वर्ष की सेवावृद्धि की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी लोकपालों के प्रादेशिक क्षेत्राधिकार तय कर दिए गए हैं। लोकपाल जिला-काँकेर के क्षेत्राधिकार में जिला-‘कांकेर और नारायणपुर’, लोकपाल जिला-बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में जिला-‘बिलासपुर और मुंगेली’, लोकपाल जिला-कबीरधाम के क्षेत्राधिकार में ‘कबीरधाम और बेमेतरा’, लोकपाल जिला-दुर्ग के क्षेत्राधिकार में जिला-‘दुर्ग और बालोद’, लोकपाल जिला-दंतेवाड़ा के क्षेत्राधिकार में जिला-‘दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा’, लोकपाल जिला-कोरिया के क्षेत्राधिकार में जिला-‘कोरिया व सूरजपुर’, लोकपाल जिला-बस्तर के क्षेत्राधिकार में जिला-‘बस्तर व कोण्डागांव’ को शामिल किया गया हैं। लोकपाल जिला-धमतरी के क्षेत्राधिकार में जिला-‘धमतरी और गरियाबंद’ और लोकपाल जिला-रायपुर के क्षेत्राधिकार में जिला-‘रायपुर व बलौदाबाजार-भाटापारा’ सम्मिलित हैं। शेष जिलों क्रमशः सरगुजा, रायगढ़, महासमुन्द, कोरबा, जाँजगीर चाम्पा, राजनांदगांव, जशपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ लोकपाल के क्षेत्राधिकार में सिर्फ उनके अपने जिले ही हैं। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शिकायतों के निवारण हेतु जिलास्तर पर पदस्थ लोकपाल के समक्ष योजनांतर्गत ग्राम सभा की बैठकों और कार्यवाही विवरण, परिवारों के पंजीयन और जॉबकार्ड जारी करने, जॉबकार्ड की अभिरक्षा, काम की मांग, काम की मांग करने पर पावती जारी करने, मजदूरी भुगतान, बेरोजगारी भत्ता, बकाया मजदूरी भुगतान की स्थिति में मुआवजा, लैंगिक भेदभाव, कार्यस्थल पर सुविधाएँ, कार्यों के मूल्यांकन, कार्यों की गुणवत्ता, मानव श्रम को प्रतिस्थापित करने वाली मशीनों का उपयोग, ठेकेदारों से काम लेना, बैंक व डाकघरों में खाता-प्रचलन, शिकायतों के पंजीयन और निवारण, मस्टरोल सत्यापन, दस्तावेजों के निरीक्षण, राशि के उपयोग, दस्तावेजों के रख-रखाव, सामाजिक अंकेक्षण आदि से संबंधित मामलों का निराकरण करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत श्रमिक अथवा उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति के द्वारा शिकायत स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से लिखित रुप में लोकपाल के समक्ष की जा सकती है। राज्य में जिलेवार पदस्थ लोकपाल के नाम की सूची निम्नानुसार हैः-

                                         लोकपाल, MGNREGA एवं उन्हें आबंटित जिलों की सूची
क्रं. जिले का नाम, जहाँ पदस्थ ‘लोकपाल’ का कॉलम-03 में वर्णित प्रादेशिक क्षेत्राधिकार नियत किया गया है प्रादेशिक क्षेत्राधिकार (जिले का नाम)   पदस्थ लोकपाल का नाम
(1)   (2) (3) (4)
1 सरगुजा सरगुजा श्री नागेन्द्र तिवारी
2 रायगढ़ रायगढ़ श्री हृषिकेश पटेल
3 महासमुन्द महासमुन्द श्री ए. के. पाण्डेय
4 कांकेर कांकेर , नारायणपुर श्री कृष्णा प्रसाद सिन्हा
5 बिलासपुर बिलासपुर, मुँगेली श्री बसंतलाल दुबे
6 कवर्धा (कबीरधाम) कवर्धा (कबीरधाम), बेमेतरा श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव
7  दुर्ग  दुर्ग, बालोद श्री शफीउल्ला खान
8   दंतेवाड़ा   दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा श्री जीवनलाल देशलहरा
9 राजनांदगांव राजनांदगांव श्री आनंद वर्गीस
10 कोरिया कोरिया, सूरजपुर कु. आशा जायसवाल
11 जांजगीर-चाम्पा जांजगीर-चाम्पा श्री दयाराम राठौर
12 कोरबा कोरबा श्री अघोरी राम बघेल
13 धमतरी धमतरी, गरियाबंद श्री गंभीर चन्द्राकर
14 बस्तर बस्तर, कोण्डागांव श्री महेन्द्र महावर
15  जशपुर  जशपुर   श्री संतोष कुमार शर्मा
16 रायपुर रायपुर, बलौदाबाजार- भाटापारा नवीन नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन
17   बलरामपुर-रामानुजगंज   बलरामपुर

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply