मतगणना में हेराफेरी : जनता के विचार

मतगणना में हेराफेरी : जनता के विचार

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण की मतगणना में वार्ड क्रमांक 14 से महिला प्रत्याशी उमा सोवरन सिंह गलेथा ने आरोप लगाया है कि जौरा मतगणना के आरओ एवं एसडीएम जौरा के द्वारा मतगणना में हेराफेरी की गई है। इस संबंध में प्रत्याशी श्रीमती उमा ने मतगणना सीट एवं मतों के विवरण की जानकारी चाही, जिसे देने से मना कर दिया गया। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुरैना से मंगलवार को जनसुनावाई के दौरान की।

श्रीमती उमा ने स्वयं को मतगणना के दौरान विजयी होना बताया। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के मतदान के दौरान 5 फरवरी को सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के दबाव में फर्जी मतदान कराकर उनके चचेरे भाई मानवेन्द्र गांधी की पत्नी अनामिका के पक्ष में मत कराए गए। उक्त मामले की शिकायत श्रीमती उमा ने जौरा के रिटार्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम से कई बार की, परंतु सुमावली विधायक के दबाव के चलते न तो उनके शिकायत पत्र की कोई प्राप्ती दी गई और न ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनकी बात को सुना गया।

निर्वाचन प्रक्रिया के समय पोलिंग वूथ प्रभावित कर एक गांव को दूसरे गांव में इधर से उधर कर मतदान निष्पक्ष नहीं होने की दृष्टि में अंतिम समय में पोलिंग वूथ स्थापित किए गए। उक्त मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुरैना से करते हुए प्रार्थी श्रीमती उमा ने मांग की है कि मामले में लिप्त एसडीएम जौरा एवं सुमावली विधायक ने पद का दुरूपयोग कर जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 14 की निर्वाचन प्रक्रिया को प्रदूषित किया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से पूर्ण विजयी प्रमाण पत्र अनामिका गांधी को दिलाया गया है। इस संबंध में उन्होंने ने कलेक्टर मुरैना से जानकारी चाही है और जिला निर्वाचन अधिकारी को आगाह किया है कि उन्हें चाही गई जानकारी उपलब्ध न कराई गई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।

ये चाही जानकारी
-मतगणना के दौरान उमा सोवरन सिंह गलेथा विजयी रही, परंतु 28 फरवरी को प्रमाण पत्र अनामिका गांधी को दिया।
– प्रार्थी ने मतगणना में राउण्डबार की गई मतगणना की जानकारी मांगी तो जिला उपनिर्वाचन अधिकारी द्वारा पंचायत अधिनियम में प्रावधान नहीं कहकर इनकार किया।
– निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रयोग में लाई गई डायरी की सत्य प्रतिलिपि प्रदान कराने का कष्ट करें।
– पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रयोग में लाई गई मतदाता सूची में लगाए गए चिन्ह की प्रतिलिपि प्रदान कराएं।
– पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपत्र लेखा उपलब्ध करावें।
– किस प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त हुए, प्रथम व द्वितीय कौन रहा, इसका प्रकाशन विवरण सहित करावें।

जनसंवाद में सीएसपी ने सुने जनता के विचार
मुरैना। पुलिस प्रशासन द्वारा आयेदिन नगर में अलग-अलग स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में मंगलवार को गोपालपुरा स्थित वनखण्डी रोड पर जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सीएसपी मुरैना ने पुलिस से अपेक्षा रखने वाली जनता के विचार जाने, वहीं मौके पर पहुंचकर एएसपी मुरैना ने पुलिस और जनता के बीच सामंजस स्थापित करने की बात कही।

जनसंवाद के दौरान जहां जनता ने पुलिस कर्मियों द्वारा कई गुनाहगारों को शह देने की बात कही, जिसपर सीएसपी मुरैना मंजीत चावला ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी व जुर्म करते कोई भी व्यक्ति आपके क्षेत्र में नजर आए, आप मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा आप विश्वास रखें, आपका सहयोग यदि हमें मिला तो हम क्षेत्र से संपूर्ण क्राइम को समाप्त कर देंगे। श्री चावला ने कहा कि आपके क्षेत्र में क्राइम न हो, इसके लिए आप सभी जागरूक होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जनता में बैठे जनप्रतिनिधि, बुद्धजीवी एवं स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना पुलिस सदैव आपके साथ है, आपकी हर समस्या का निदान मुरैना पुलिस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना आपके सहयोग के अधूरी है, जब तक क्षेत्र से क्राइम समाप्त नहीं हो सकता, तब तक आप जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा नहीं करेंगे।

इस अवसर पर एएसपी मुरैना, सीएसपी मुरैना के अलावा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी आशीष राजपूत, सबइंस्पेक्टर शशिकांत उपाध्याय, आरक्षक परिमाल सिंह तोमर के अलावा सैकड़ों स्थानीय नागरिक एवं बुद्धजीवी मौजूद थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply