• September 21, 2016

मंडीदीप में 223 करोड़ के पूंजी निवेश

मंडीदीप में 223 करोड़ के पूंजी निवेश

भोपाल ——— औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में 223 करोड़ के पूंजी निवेश से मेसर्स एवगॉल इंडिया द्वारा नॉन वूवेन फेब्रिक्स इकाई स्थापित की जायेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न निवेश संवर्धन पर मंत्रि-परिषद समिति की बैठक में दी गई।

बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, जल-संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा भी उपस्थित थे।
cm-sub-committee
बैठक में निर्णय लिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में मेसर्स एवगॉल इंडिया द्वारा नॉन वूवेन फेब्रिक्स की प्रस्तावित परियोजना पर औद्योगिक नीति के अनुरूप छूट दी जाये। औद्योगिक क्षेत्र बामोर में 113 करोड़ 43 लाख रूपये के पूँजी निवेश से स्थापित स्टील उत्पाद निर्माण इकाई मेसर्स अम्बा शक्ति उद्योग को वर्ष 2010 की औद्योगिक नीति के अनुरूप सुविधाओं का लाभ दिया जाये।

इंदौर में क्रिस्टल आई.टी. एसईजेड में अधिसूचित रिक्त 1.86 हेक्टेयर भूमि का आधार मूल्य निर्धारित कर खुली निविदा के माध्यम से नीलामी की जाये। सीहोर जिले के बुदनी में स्थापित मेसर्स ट्राइडेंट लिमिटेड को कम्पोजिट टेक्सटाइल परियोजना में मूलभूत तथा सामाजिक अधोसंरचना विकसित करने के लिये 22.778 हेक्टेयर भूमि 25 प्रतिशत दर पर उपलब्ध करवायी जाये। जबलपुर जिले के ग्राम शाहगढ़ में जल-संसाधन विभाग की अक्रियाशील उदवहन सिंचाई योजना की भूमि और उस पर स्थापित संरचना का नीलामी द्वारा विक्रय किया जाये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी.श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के.सिंह. प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल तथा श्री एस.के.मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply