• September 21, 2016

हैदराबाद और बैंगलुरु में निवेश सेमीनार

हैदराबाद और बैंगलुरु में निवेश सेमीनार

एच.एल. चौधरी—-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 सितम्बर को हैदराबाद और बैंगलुरु में निवेश सेमीनार को संबोधित करेंगे। सेमीनार आगामी 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में आयोजित होगा। इसमें प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 सितम्बर को सुबह हैदराबाद के होटल रेडीशॉन ब्लू प्लॉजा में आयोजित इन्वेस्टर्स सेमीनार में शामिल होंगे। श्री चौहान हैदराबाद में विभिन्न कम्पनियों के प्रमुखों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री फर्मामेक्सिल कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ कम्पनी के महानिदेशक श्री पी.व्ही. अप्पाजी, नवयुग कंस्ट्रक्शन श्री रवि राजू, मेघा इंजीनियरिंग के श्री व्ही. श्रीनिवास रेड्डी, टाटा एडवांस सिस्टम के एयरो स्पेस हेड श्री मसूद हुसैन, हास्पिटल डिवीजन एट अपोलो हास्पिटल इंटरप्राइजेस के प्रेसीडेंट डॉ. के. हरिप्रसाद और मायलान लेबोटरीज लिमिटेड के डॉ. हरिबाबू बोडेपुडी से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री वन-टू-वन मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सेमीनार में शामिल होंगे। सेमीनार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, मुख्‍य सचिव श्री अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान और सीआईआई के चेयरमेन शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर में बैंगलुरु के होटल रिट्स कॉर्लटॉन में भी निवेशकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्यप्रदेश की निवेश मित्र नीति, निवेश के उपयुक्त वातावरण आदि की जानकारी देंगे। साथ ही निवेशकों को 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बैंगलुरु में उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। श्री चौहान लेप्प इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मार्क जारॉर्ट, माइण्ड ट्री के एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री कृष्ण कुमार नटराजन, ग्रुप ऑफ गारमेंट मेन्युफेक्चर्स वर्धमान ग्रुप के को-ऑर्डिनेटर श्री मुकेश बंसल, मयूर यूनीक्वॉटर के चेयरमेन श्री सुरेश के. पोड्डर, को-ऑर्डिनेटर श्री स्वप्निल व्यास, एमेजॉन सेलर सर्विस के डायरेक्टर श्री अविनाश रामाचन्द्रा, स्माइल सिक्यूरिटी एण्ड सर्विलेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल गुप्ता, वाल्वो इंडिया के एम.डी. श्री कमल बाली, ए.बी.बी. (टी.बी.सी.) के एम.डी. श्री संजीव शर्मा सहित अन्य कम्पनी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply