‘मंगलम् दंगलम्: कभी प्‍यार, कभी वार’, सब पर

‘मंगलम् दंगलम्: कभी प्‍यार, कभी वार’,   सब पर

सोनी सब का चर्चित सीरीज ‘मंगलम् दंगलम्’ एक पिता और उसके होने वाले जमाई के बीच प्‍यारी-सी नोंकझोंक से पूरे देशभर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

अर्जुन (करणवीर शर्मा) और रूमी (मनीषा रावत) शादी के लिये अपने-अपने माता-पिता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।

जब लावण्‍या सकलेचा परिवार में आती है तो वह रूमी से कहती है कि उसे अपनी पाक कला के हुनर को आजमाना चाहिये और मिसेज कुट्टी का दिल जीतने के लिये पायसम बनाना चाहिये। पायसम का मजा लेने के बाद उसे बहुत ही गंभीर एलर्जिक रिएक्‍शन हो जाता है।

यह देखकर अर्जुन, रूमी से नाराज हो जाता है वहीं रूमी अभी भी इस बात से बेखबर है कि पायसम में अखरोट किसने डाले। थोड़ी देर बाद ही उसे अपने पिता के कमरे में अखरोट के छिलके मिलते हैं और वह उन पर निचले स्‍तर की चाल चलने का आरोप लगाती है- जिससे कि वह पूरी तरह इनकार करते हैं।

संजीव (मनोज जोशी) यह पाता है कि घर में कोई चाल चलने की कोशिश कर रहा है और इसके बाद संजीव उसका पता लगाने लगता है। इसी बीच, मिसेज कुट्टी शादी के बाद रूमी का क्‍या नाम होगा उसकी लिस्‍ट बनाती है, जिससे संजीव बेहद गुस्‍सा हो जाता है।

क्‍या अर्जुन को अपनी मां की चाल का पता चल पायेगा ? क्‍या रूमी खुद को नाम बदलने की इस रस्‍म से खुद को बचा पायेगी?

रूमी की भूमिका निभा रहीं, मनीषा रावत ने कहा, ‘‘मुझे ‘मंगलम् दंगलम्’ में रूमी की भूमिका निभाने में बहुत मजा आ रहा है और सेट पर हमेशा ही खूब मस्‍ती होती है। हर दिन अर्जुन और रूमी की प्रेम कहानी में कुछ ना कुछ नया ट्विस्‍ट और टर्न होता है, जिससे रोमांच और बढ़ जाता है। हालांकि, इन सब ड्रामे के बीच, दर्शकों को जरूर ही ढेर सारी मस्‍ती और ठहाकों का अनुभव करने को मिलेगा।’’

मिसेज कुट्टी की भूमिका निभा रहीं अंकिता कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इतने काबिल कलाकारों के साथ ‘मंगलम् दंगलम्’ के सेट पर काम करना बेहद मजेदार है। इसके आगामी ट्रैक में दर्शकों के लिये कुछ नये ट्विस्‍ट और टर्न होने वाले हैं, क्‍योंकि मिसेज कुट्टी को पायसम खाने के बाद एलर्जिक रिएक्‍शन हो जाता है और उसका चेहरा पूरी तरह सूज जाता है। रूमी अभी भी इस बारे में सोच रही है कि आखिर पायसम में अखरोट किसने डाले। इन सारी गलतफहमियों के साथ, दर्शकों को निश्चित रूप से हंसने का मौका मिलेगा।’’

और अधिक जानने के लिये, देखते रहिये ‘मंगलम् दंगलम्: कभी प्‍यार, कभी वार’,

सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply