भूकंप ग्रस्‍त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य जारी

भूकंप ग्रस्‍त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य  जारी
भूकंप ग्रस्‍त क्षेत्रों से प्रभावित नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में भूकंप से अब तक 72 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में 57 जिसमें सीतामढ़ी में 7, मोतीहारी- 11, दरभंगा-8, सारण-2, शिवहर-3, मधुबनी-2, बेतिया-1, अररिया-6, कटिहार-1, सीवान-3, लक्‍खीसराय-3, सहरसा-2, सुपौल-2, गया-1, नालंदा-1, मुंगेर-1, मुजफ्फरपुर-1, समस्‍तीपुर-1 और पटना में एक व्‍यक्ति की मौत शामिल है। 6 लोगों की मृत्‍यु के संबंध में अभी जिला स्‍तर पर रिपोर्ट प्राप्‍त नहीं हुई है।
उत्‍तर प्रदेश में भूकंप से 12 लोगों की मृत्‍यु हुई है जिसमें बाराबंकी में 2, श्रावस्‍ती-1, कानपुर देहात-1, संत कबीर नगर-1, गोरखपुर-3, बदांयू-1, कुशीनगर-1, बलरामपुर-1 और देवरिया में एक व्‍यक्ति की मौत शामिल है।
पश्चिम बंगाल में भूकंप से दो लोगों (दाजिर्लिंग-1,जलपाईगुड़ी-1) और राजस्‍थान में (भरतपुर-1)एक व्‍यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के विभिन्‍न क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों और भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में राज्‍यवार ब्‍यौरा निम्‍नलिखित है-

राज्‍य

मरने वालों की संख्‍या

घायलों की संख्‍या
बिहार

57

175

उत्‍तर प्रदेश

12

70

पश्चिम बंगाल

02

35

राजस्‍थान

01

07

सिक्किम

09

कुल

72

296

 भवनों को नुकसान का विवरण

राज्‍यों के नाम स्‍कूल भवन अन्‍य भवन कुल
पूर्ण आंशिक
सिक्किम  

05

269

274

उत्‍तर प्रदेश  

06

132

138

असम  

8

8

बिहार  

10

77

87

कुल योग  

21

484

 

507

             

 भारत में राहत कार्य

विभिन्‍न राज्‍य सरकारें अपने स्‍तर पर आपदा प्रबंधन कर रही हैं। अभी तक किसी भी राज्‍य ने केन्‍द्र से मदद का आग्रह नहीं किया है।

नेपाल के लिए राहत कार्य

तिहाड़ जेल प्रशासन नेपाल के लिए 1500 किलो बिस्‍कुट और 500 किलो नमकीन भेज रहा है। वर्तमान में खाद्य पैकेट पालम एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं।

1.      उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा राहत कार्य

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पेयजल के 10 क्रेट, 10 क्रेट बिस्‍कुट, 1 क्रेट दवाइयां और एक मेडिकल टीम जिसमें 22 डॉक्‍टर शामिल हैं, रविवार को नेपाल भेजी हैं। यह राहत सामग्री और मेडिकल दल सोमवार सुबह नेपाल पहुंच गया और इसे नेपाल प्रशासन द्वारा प्रयोग किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई 59 बसें काठमांडू के निकट नारायण घाट क्षेत्र पहुंच गई हैं। भूस्‍खलन के कारण यह बसें वहां फंसी हैं। सड़क मार्ग के साफ होते ही ये सभी काठमांडू जाएंगी। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 41 बसें नेपाल के लिए भेजी। प्रदेश सरकार नेपाल में राहत कार्यों के लिए 100 बसें प्रदान कर रही है।

2.      बिहार सरकार द्वारा राहत कार्य

बिहार सरकार द्वारा भेजी गई 10 बसें पोखरा पहुंच गई हैं और राहत कार्य में तैनात हैं। नेपाल में खराब मौसम के कारण 5 बसें पोखरा जाने वाले रास्‍ते पर फंसी हैं। बिहार नियंत्रण कक्ष में डीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 300 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

3.      उत्‍तराखंड सरकार द्वारा राहत कार्य

उत्‍तराखंड सरकार द्वारा दी गईं 25 बसें सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे नेपाल पहुंच गई थी और ये फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद प्रदान कर रही है।

भारतीय सेना और एनडीआरएफ की तैनाती

भारत में :

दलों की संख्‍या तैनाती
एनडीआरएफ पटना से एक-एक दल बिहार (सुपौल, मोतिहारी, दरभंगा, गोपालगंज)

उत्‍तर प्रदेश ( गोरखपुर)

 एनडीआरएफ की अन्‍य बटालियनों के दलों को अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ ने दरभंगा से 180 लोगों को सुरक्षित बचाया है।

नेपाल में:

दलों की संख्‍या तैनाती
10 दल  भक्‍तपुर-03, ललितपुर-02, काठमांडू-02 और सीतापैला, काठमांडू-03

 एनडीआरएफ के दलों ने 10 व्‍यक्तियों को जीवित बचाया है और 60 मृत व्‍यक्ति का पता लगाया है। एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन द्वारा एक यूएवी (नेत्र) को नेपाल भेजा जा रहा है। यह यूएवी पुणे से दिल्‍ली पहुंच चुका है और इसे जल्‍द ही नेपाल भेजा जाएगा।

खाद्य सामग्री और अन्‍य सामान

भारत ने अब तक 22 टन खाने के पैकेट और सूखा राशन, 50 टन पेयजल, दो टन दवाईयां, 40 टैंट और 1400 कम्‍बल नेपाल भेजे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य दल

भारतीय वायुसेना द्वारा रैपिड ऐरो मेडिकल टीम जिसमें तीन मेडिकल अधिकारी, 24 मेडिकल सहायक और 25 बिस्‍तरों वाला अस्‍पताल, स्‍वास्‍थ्‍य उपकरणों के साथ ओपीडी और डिस्‍पेंसरी मॉड्यूल नेपाल भेजे गए हैं। भारतीय सेना द्वारा सेना फील्‍ड अस्‍पताल (तेजपुर और सुकना) से फॉरवर्ड सजिर्कल सेंटर जिसमें अर्थो, मेडिकल स्‍पेशल, मेडिकल ऑफिसर और अन्‍य विशेषज्ञ शामिल हैं, नेपाल भेजे गए हैं। यह सभी प्रति दिन 12 शल्‍य चिकित्‍सा ऑपरेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्‍न मात्राओं के ऑक्‍सीजन सिलेंडर (1246 लीटर के 40, 623 लीटर के 40 और 200 लीटर के 40) और 4 ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर भी नेपाल भेजे गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार कल्‍याण मंत्रालय का एक मेडिकल दल जिसमें 34 कर्मी, 100 स्‍ट्रेचर और तीन टन मेडिकल सामग्री शामिल है, नेपाल रवाना की गई है। उत्‍तराखंड से दो डॉक्‍टर और एक फार्मासिस्‍ट भी नेपाल गए हैं।

वायु सेना द्वारा बचाव और राहत उड़ानें

वायु सेना द्वारा कुल 43 बचाव और राहत उड़ानें संचालित की गई जिसमें परिवहन विमानों द्वारा 16 और हे‍लीकॉप्टर द्वारा 27 उड़ानें शामिल हैं। राहत और बचाव कार्यों में चार सी-17, तीन सी-130, तीन आईएल-76, दो एएन-32, छह एमएलएच और एआरसी का एक आईएल-76 विमान शामिल हैं।

दूरसंचार

नेपाल सेना के काठमांडू स्थित मुख्‍यालय में इनमारसेट की स्‍थापना की गई है और दो और सेट की स्‍थापना की जा रही है। इसके साथ ही समन्‍वय निदेशालय, पुलिस बेतार का 7 कर्मियों का दल जिसके पास एचपी बैरेट सेट 100 डब्‍ल्‍यू (15), वीएचएफ स्‍टैटिक 20 डब्‍ल्‍यू (50) और वीएचएफ हैंडहेल्‍ड 4 डब्‍ल्‍यू (200) के साथ राहत और बचाव कार्यों में तैनात है।

बचाए गए व्‍यक्तियों की संख्‍या- (कुल बचाए गए लोग- 10,210)

वायु मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा/जमीनी मार्ग द्वारा

एयरलाइन वायु सेना कुल उत्‍तरप्रदेश

बिहार

उत्‍तराखंड

कुल
    2277

423

7500

10

7933

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply