भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़ : अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल

भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़  : अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल

छत्तीसगढ़ ———————————- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के नौ विभिन्न समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल किए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने आज यहां जारी त्वरित प्रतिक्रिया में इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में देश के पांच राज्यों- छत्तीसगढ़, असम, झारखण्ड, तमिलनाडु और त्रिपुरा के विभिन्न समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए संविधान में कुछ संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। इन समुदायों में छत्तीसगढ़ के भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़ शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जारी अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा है कि इन समुदायों के लोग काफी लम्बे समय से स्वयं को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करवाने की मांग कर रहे थे। इनके प्रतिनिधि मण्डलों ने समय-समय पर मुझसे भी मुलाकात की थी। राज्य शासन द्वारा इनकी मांगों का परीक्षण कर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया था।

डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि अब इन समुदायों को भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply