भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़ : अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल

भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़  : अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल

छत्तीसगढ़ ———————————- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के नौ विभिन्न समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग की सूची में शामिल किए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने आज यहां जारी त्वरित प्रतिक्रिया में इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में देश के पांच राज्यों- छत्तीसगढ़, असम, झारखण्ड, तमिलनाडु और त्रिपुरा के विभिन्न समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए संविधान में कुछ संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। इन समुदायों में छत्तीसगढ़ के भूइंया, भूइंयान, भूयान, धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, सांवरा और धनगड़ शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जारी अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा है कि इन समुदायों के लोग काफी लम्बे समय से स्वयं को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करवाने की मांग कर रहे थे। इनके प्रतिनिधि मण्डलों ने समय-समय पर मुझसे भी मुलाकात की थी। राज्य शासन द्वारा इनकी मांगों का परीक्षण कर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया था।

डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि अब इन समुदायों को भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply