भारी उद्योग: इंदौर एवं पीथमपुर क्षेत्र सर्वाधिक उपयुक्त : उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते

भारी उद्योग: इंदौर एवं पीथमपुर क्षेत्र  सर्वाधिक उपयुक्त : उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ निवास पर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते ने भेंट की। उन्होंने भारी उद्योग मंत्रालय से संबधित मध्यप्रदेश के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री गीते ने श्री चौहान के प्रस्तावों से सहमत होते हुए सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि केन्द्र की ओर से इंदौर में रोजगार देने वाली पूरी तरह आटोमेटिक आटो हब स्थापित करने की पहल हो रही है । इंदौर एवं पीथमपुर क्षेत्र इसके लिये सर्वाधिक उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की ओर से मध्यप्रदेश के प्रस्तावों को हरसंभव सहयोग दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा

श्री चौहान ने इंदौर-पीथमपुर में आटो टेस्टिंग ट्रेक की स्थापना के बाद शेष बची जमीन को राज्य सरकार को वापस करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने जितनी जमीन उपलब्ध करवाई थी उससे कम जमीन पर यह ट्रेक व्यवस्थित रूप से संचालित है। श्री चौहान ने श्री गीते को बताया कि शेष जमीन वापस मिलने पर यहाँ जापान की कंपनियों के लिये विशेष इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने भेल भोपाल की 2500 एकड़ जमीन के उपयोग के संबंध में भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यदि भेल निकट भविष्य में अपनी इकाई का विस्तार नहीं कर रहा है तो राज्य सरकार इस जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि राज्य ने एम्स के लिये भी जमीन उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग की स्थापना के लिये भेल की दस एकड़ जमीन मिलने से केन्द्र सरकार के लिये भी संस्थान की स्थापना का काम आसान हो जायेगा। श्री चौहान ने माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इंटरप्राइज टूल रूम की स्थापना के लिये भी 25 एकड़ जमीन वापस दिलाने का आग्रह किया।

श्री चौहान ने भेल से जुड़े अन्य मुद्दों की ओर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि यहाँ स्थापित एन्सीलरी इकाइयों को नया जीवन देने के लिये 32 एकड़ जमीन राज्य के उद्योग विभाग को वापस मिलने से एन्सीलरी इकाइयों के लिये उसका सदुपयोग हो सकेगा।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, श्री विजेश लूनावत, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, आयुक्त उद्योग श्री वी.एल.कान्ताराव भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply