- May 15, 2015
भारत और कोरिया के बीच सहमति करार: इलेक्ट्रिक पावर के विकास एवं नए ऊर्जा उद्योगों के क्षेत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज इलेक्ट्रिक पावर के विकास एवं नए ऊर्जा उद्योगों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और कोरिया गणराज्य के बीच सहमति करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दे दी।
यह एमओयू इलेक्ट्रिक पावर के विकास एवं नए ऊर्जा उद्योगों के क्षेत्र में दोनों देशों के सरकारी निकायों एवं सार्वजनिक प्राधिकरणों के बीच संपर्क कायम करने के लिए एक उपयुक्त रूपरेखा प्रदान करेगा। इससे ज्ञान एवं अनुभवों का आदान-प्रदान भी सुगम होगा, जिसका लक्ष्य दोनों देशों में निवेश के अवसर सृजित करना है।
इस एमओयू से द्विपक्षीय सहयोग के जरिए विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति हेतु उपभोक्ताओं को समान पहुंच प्रदान करने के लिए बिजली क्षेत्र का विकास होने की भी आशा है।
इसके तहत इलेक्ट्रिक पावर के विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड व विद्युत संबंधी सूचना एवं प्रोद्योगिकी, इलेक्ट्रिक पावर के पारेषण व वितरण, ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में उठाए जाने वाले कदमों से ऊर्जा सुरक्षा एवं आपूर्ति की विश्वसनीयता बेहतर होगी और इसके साथ ही ऊर्जा तक पहुंच में सुधार होगा व सतत आर्थिक विकास में आसानी होगी।