भारत और कोरिया के बीच श्रव्‍य–दृश्‍य सह-निर्माण समझौता

भारत और कोरिया के बीच श्रव्‍य–दृश्‍य सह-निर्माण समझौता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत और कोरिया गणराज्‍य के बीच एक श्रव्‍य-दृश्‍य सह-निर्माण समझौते में प्रवेश के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने इसके संपूर्ण आंतरिक सत्‍यापन प्रक्रिया और इस समझौते को लागू करने लायक बनाए जाने को भी मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री के कोरिया गणराज्‍य के आगामी दौरे के अवसर पर समझौते पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे।

दोनों देशों के फिल्‍म उद्योगों के बीच सहयोग से न केवल भारतीय फिल्‍मों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत और इसके संस्‍कृति के बारे में जागरुकता पैदा करने की दिशा में एक उत्‍प्रेरक के रूप में भी काम करेगा। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दोनों सरकारों के बीच प्रस्‍तावित समझौते से निम्‍नलिखित लाभ प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है:

1. दोनों देशों के फिल्‍म निर्माताओं को अपनी सृजनशीलता, कला संबंधी, तकनीकी, वित्‍तीय और विपणन संसाधनों को एक साथ जोड़कर फिल्‍मों के सह-निर्माण का अवसर मिलेगा।

2. इससे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।

3. इससे दोनों देशों के बीच कला और संस्‍कृति का आदान-प्रदान होगा और दोनों देशों के लोगों के बीच सद्भाव और बेहतर समझ कायम होंगे।

4. सह-निर्माण से भारत के ‘सॉफ्ट पावर’ के सृजन और उसे दर्शाने का असर उपलब्‍ध होगा।

5. इससे कलाकारों, तकनीकविदों के साथ ही गैर-तकनीकी लोगों को फिल्‍म निर्माण सहित फिल्‍म निर्माण-पश्‍चात् कार्यों और इसके विपणन के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा और देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में योगदान होगा।

6. भारत को विश्‍वभर में फिल्‍मों की शूटिंग के लिए एक प्राथमिक गंतव्‍य के रूप में स्‍थापित किया जा सकेगा।

7. इससे देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढेगा।

8. इससे फिल्‍म निर्माण के लिए वित्‍तपोषण को पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

कोरिया गणराज्‍य एक प्रमुख पूर्वी एशियाई देश है जिसके साथ भारत का पिछले काफी समय से बहुपक्षीय संबंध कायम रहा है। श्रव्‍य-दृश्‍य सह-निर्माण समझौते से दोनों देशों के फिल्‍म उद्योगों के लिए एक नए अवसरों का द्वार खुलेगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply