- October 30, 2014
भारत और ओमान ने पारस्परिक कानूनी सहायता समझौते पर हस्ताक्षर
इस समझौते से दोनों देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराध और आतंकवाद को काबू करने में सफलता मिलेगी।
इस संधि के तहत दोनों देश अपराध संबंधी आकंड़े एवं कागजात हस्तांतरित कर सकेंगे तलाशी व जब्ती को अंजाम दे सकेंगे और बेहतर जांच के लिए हरसंभव सबूत मुहैया कराएंगे।
यह संधि वैसे लोगों को जो, अपराधी होते हुए भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं उन्हें पकड़ने में मददगार साबित होगी।
श्री राजनाथ सिंह ने ओमान के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत में बेहतर मौसमी भविष्यवाणी के कारण बाढ़, वर्षा और चक्रवात से होने वाले जानमाल की हानि में बहुत कमी आई है। श्री सिंह ने भारतीय दक्षता का उपयोग ओमान में करने और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग देने की इच्छा प्रतिनिधिमंडल से व्यक्त की।
इस अवसर पर ओमान से आये प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।