- March 7, 2015
भारतीय मछुआरे उनके जल क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें गोली – प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा से पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने मछुआरों के मामले पर एक तल्ख बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। रानिल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर भारतीय मछुआरे उनके जल क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें गोली मारी जा सकती है।
रानिल का ये बयान उस समय आया है जब पीएम मोदी श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी 13 और 14 मार्च को श्रीलंका में होंगे। पीएम मोदी की यात्रा की जमीन तैयार करने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिनों की यात्रा पर कोलंबों में हैं। शुक्रवार को वो राष्ट्रपति सिरिसेना और विदेशमंत्री समरवीरा से मिली, जबकि आज वो प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगी।
इसी बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री को एक टीवी इंटरव्यू में कहा, कि कोई मेरा घर तोड़ने की कोशिश करता है तो मैं उसे शूट कर सकता हूं। यदि वह मारा जाता है तो मुझे कानून इसकी इजाजत देता है। यह हमारा जलक्षेत्र है। जाफना के मछुवारों को मछली पकड़ने की इजाजत मिलनी चाहिए। हमलोग मछली पकड़ने से रोक सकते हैं। यहां भारतीय मछुवारे क्यों आते हैं?