भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारियों की केंद्र में नियुक्ति

भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारियों की केंद्र में नियुक्ति

(पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली) आईबी में अपर निदेशक, श्री गुरबचन सिंह, आईपीएस (ओआर:84) की नियुक्ति आईबी में रिक्‍त पद पर विशेष निदेशक (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) के रूप में की गई है। उनकी नियुक्ति 21.08.2017 से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.12.2018 या अगले आदेश, अथवा जो भी पहले हो तक की गई है।

श्री सुदीप लखटकिया, आईपीएस (टीजी:84) केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण करने की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.07.2019 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

ग्रांट ऑफ पे (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) एस. जवीद अहमद, आईपीएस (यूपी:84) निदेशक एनआईसीएफएस से विशेष महानिदेशक पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.03.2020 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

श्री दीपक कुमार मिश्रा, आईपीएस (एजीएमयू:84) सीआरपीएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 30.11.2018 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

डॉ ए.पी. माहेश्‍वरी, आईपीएस (यूपी:84) बीएसएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक बीएसएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 28.02.2021 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

ग्रांट ऑफ पे (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) श्री अरविंद कुमार, आईपीएस (एएम:84) अपर निदेशक आईबी से विशेष महानिदेशक आईबी (आईपीएस सेवा काल नीति के पैरा 6.7 के प्रावधानों के तहत) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 30.09.2019 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

श्री राकेश अस्‍थाना, आईपीएस (जीजे:84) अपर निदेशक सीबीआई से विशेष निदेशक सीबीआई पद ग्रहण की तारीख से लेकर।

श्री राजेश रंजन, आईपीएस (बीएच:84) बीएसएफ में अपर महानिदेशक से विशेष महानिदेशक बीएसएफ (पे मैट्रिक्‍स में लेवल-16) पद ग्रहण की तारीख से लेकर सेवानिवृत्ति की तारीख 31.11.2020 या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply