• July 27, 2016

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : अब तक 165 करोड़ से अधिक राशि के क्लेम बुक

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : अब तक 165 करोड़ से अधिक राशि के क्लेम बुक

जयपुर ————————-प्रदेश में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 165 करोड़ से अधिक राशि के 3 लाख 52 हजार से अधिक क्लेम बुक किये जा चुके हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् लगाये गये स्वास्थ्य मार्ग-दर्शकों को नवीन प्रावधानों की जानकारी के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को सांय स्वास्थ्य भवन में आयोजित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

उन्होंने आदर्श पीएचसी एवं वेलनैस सेंटर स्थापित करने के लिए की जा रही तैयारिेयों की भी विस्तार से समीक्षा की। श्रीमती गुप्ता ने बीएसबीवाई योजना में मरीज को कैशलेस उपचार देने की पूर्ण प्रक्रिया, क्लेम बुकिंग व भुगतान की प्रक्रियाओं सहित योजना के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने लंबित भुगतान मामलों को यथाशीघ पूर्ण करने हेतु समस्त संबंधित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज व जानकारियां यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य एश्योरेंस एजेंसी श्री नवीन जैन ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 480 राजकीय चिकित्सालयों में 100 करोड़ से अधिक राशि के 2 लाख 79 हजार 123 उपचार क्लेम एवं 568 सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में 64 करोड़ से अधिक राशि के 73 हजार 456 उपचार क्लेम बुक किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं एवं नवविवाहित वधुओं को योजना में शामिल करने के प्रावधान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री बी.एल.कोठारी, संयुक्त कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य एश्योरेंस एजेंसी विनिता सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply