- September 3, 2015
भामाशाह योजना: 14.45 लाख व्यक्तिगत लाभार्थी व 4 लाख परिवार
जयपुर – जोधपुर जिले में भामाशाह योजना के तहत पंजीयन कार्यो का परिणाम उत्साहवर्धक रहा है। इस योजना से व्यक्तिगत स्तर पर 14 लाख 45 हजार 245 लाभार्थी जुड़े है और 4 लाख 6 हजार 304 परिवारों के भामाशाह योजना में पंजीयन हुए है।
जोधपुर जिला भामाशाह अधिकारी व आर्थिक एवं संाख्यिकी उप निदेशक श्री मोहनराम पंवार ने बताया कि भामाशाह योजना सीधी लाभ हस्तंातरण योजना है जिसमें परिवार को आधार मानकर नामंाकित परिवार की महिला मुखिया का भामाशाह कार्ड दिया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॅाक स्तर पर 511, नगरीय निकाय स्तर पर 128 स्थानों पर शिविरों के जरिए भामाशाह व आधार पंजियन करवाए गए है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर 2 लाख 13 हजार 191 लाभार्थियों के आधार के लिए भी पंजीयन करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में भामाशाह योजना के तहत 31 अगस्त तक जोधपुर नगर निगम स्तर पर 2 लाख 44 हजार 72 व्यक्तिगत लाभार्थी और 69 हजार 250 परिवारों ने भामाशाह कार्ड के लिए पंजीयन करवाए। इसी तरह बिलाड़ा नगर पालिका स्तर पर 21 हजार 719 व्यक्ति व 6 हजार 480 परिवार, फलौदी नगरपालिका में 26 हजार 653 व्यक्ति व 6 हजार 863 परिवार और पीपाड़ नगर पालिका व ग्रामीण स्तर पर 51 हजार 17 व्यक्ति व 13 हजार 668 परिवारों ने भामाशाह कार्ड के लिए पंजीयन करवाया। नगर पालिका स्तर पर इस तरह 3 लाख 43 हजार 461 व्यक्ति व 96 हजार 261 परिवार पंजीयन से लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 10 पंचायत समितियों में एक लाख 78 हजार 11 व्यक्तिगत लाभार्थी और 3 लाख 6 हजार 686 परिवारों ने भामाशाह कार्ड पंजीयन से लाभ उठाया। इसमें बालेसर में एक लाख 33 हजार 167 व्यक्ति व 29 हजार 364 परिवारों को पंजीयन का लाभ मिला। बावड़ी पंचायत समिति में 76 हजार 956 व्यक्ति व 25 हजार 61 परिवार, बाप में एक लाख 27 हजार 41 व्यक्ति व 25 हजार 455 परिवार, भोपालगढ में 11 लाख 28 हजार 49 व्यक्ति व 33 हजार 859 परिवार, बिलाड़ा में 80 हजार 112 व्यक्ति व 26 हजार 139 परिवार, लूणी में एक लाख 48 हजार 822 व्यक्ति व 41 हजार 882 परिवार, मण्डोर में 66 हजार 356 व्यक्ति व 22 हजार 444 परिवार, ओसियंा में 1 लाख 46 हजार 787 व्यक्ति व 43 हजार 934 परिवार, फलौदी में एक लाख 16 हजार 400 व्यक्ति व 33 हजार 222 परिवार और शेरगढ पंचायत समिति में 1 लाख 74 हजार 80 व्यक्तियों और 26 हजार 128 परिवारों ने भामाशाह कार्ड का पंजीयन करवा कर सीधी लाभ हस्तंातरण योजना का मार्ग प्रशस्त किया है।