- August 1, 2015
भामाशाह कार्ड : ई मित्र केन्द्रों पर निःशुल्क नामांकन
कोटा – राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार भामाशाह योजनान्तर्गत जिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित परिवारों को भामाशाह कार्ड प्राप्त हो चुके हैं उन्हें माह अगस्त में भामाशाह प्लेटफार्म से सीधे उनके बैंक खातों में लाभ सीधा स्थानान्तरित किया जाएगा।
इसे देखते हुए भामाशाह कार्ड प्राप्त कर चुकने वाले परिवारो के पेंशन लाभार्थियों से कहा गया है कि वे अपने नजदीक के ई मित्र केन्द्र में जाकर आधार नं., बैंक खाता संख्या, पीपीओ नं. तथा खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता क्रमांक/राशन कार्ड नं. आदि 2 अगस्त से पहले आवश्यक रूप से दर्ज करवा लें।
जिला भामाशाह अधिकारी एवं आर्थिक व सांख्यिकी उप निदेशक जे.पी. महावर ने बताया कि भामाशाह योजनान्तर्गत नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को 30 जुलाई तक नामांकन करवाने का अनुरोध किया गया था किन्तु अभी भी इन योजनाओ के लाभार्थियों द्वारा भामाशाह योजना में ई मित्र केन्द्र में नामांकन नहीं करवाया गया है।
इसे देखते हुए सभी लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे 15 अगस्त से पूर्व ई मित्र केन्द्रों में जाकर आधार नं., पीपीओ नं., राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की पात्रता क्रमांक/राशन कार्ड नं. तथा बैंक खाता संख्या सहित निःशुल्क नामांकन करवा लें ताकि लाभार्थियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से लाभ का हस्तान्तरण सीधे ही उनके बैंक खाते में किया जा सके।