भाईचारे से ही देश विकास की ऊंचाइयों को छूता है : लक्ष्य

भाईचारे से ही देश विकास की ऊंचाइयों को छूता है : लक्ष्य

हरदोई— लक्ष्य की हरदोई टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन, लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में जिला हरदोई के बालामऊ के गांव हिन्दुखेड़ा में किया| जिसमे गांव की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
1
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक कुरुतियां किसी भी समाज व देश के विकास में एक बहुत बड़ा रोड़ा है| उन्होंने कहा कि बहुजन समाज इन सामाजिक कुरूतियो में जकड़ा हुआ है और व्यर्थ में अपना समय और धन बर्बाद करता रहता है जिसके दुष्परिणाम आप लोगों के सामने है|

उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो इन सामाजिक कुरूतियों को जल्द से जल्द त्यागकर व् अपना समय और धन बचाकर अपने बच्चों के पालन पोषण व् उनकी अच्छी शिक्षा पर खर्च करे ताकि बहुजन समाज का उत्थान हो सके| उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वो अपने बच्चो को तो शिक्षित करें ही और साथ- साथ स्वंय भी शिक्षित होएं ताकि कोई भी आप को शोषण न कर सके|

लक्ष्य कमांडर ललित कुमार अम्बेडकर ने महिलाओं व् बहुजन समाज के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अगर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर न होते तो महिलाओं व् बहुजन समाज को उनके मूलभूत अधिकार भी न मिलते और आज उनकी दुर्दिशा का अंदाजा लगाना ही मुश्किल होता|उन्होंने कहा कि हमें अपने उत्थान के लिए बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चलना होगा |

लक्ष्य कमांडर अमित कुमार ने बहुजन समाज की एकता पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस समाज व् देश के लोग आपस में भाई चारे के साथ रहते है उस समाज व् देश का शोषण नहीं होता है बल्कि वह समाज व् देश विकास की ऊंचाइयों को छूता है| उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो आपस में एक मजबूत भाई चारा बनाये ताकि किसी स्तर पर कोई शोषण न हो सके बल्कि आप लोग भी विकास की ऊंचाइयों को छुएं|

लक्ष्य कमांडर कैलाश कुमार ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर देते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज को विकास के मार्ग पर जाना है तो, तथागत गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलना होगा|

लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो की विस्तार से चर्चा की|उन्होंने बताया कि लक्ष्य की टीम बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति को समर्पित है|उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा और इस कार्य में लक्ष्य की टीम जीजान से लगी हुए है| उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि वो भी इस सामाजिक क्रांति में सम्मिल होये |

चेतना राव कमांडर- लक्ष्य-9454896857

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply