संघर्षशील लोग ही गुलामी की जंजीरो को तोड़ेंगे : लक्ष्य

संघर्षशील लोग ही  गुलामी की जंजीरो को तोड़ेंगे : लक्ष्य

कानपुर —- लक्ष्य की कानपुर टीम द्वारा ” बहुजन जनजागरण अभियान के तहत कानपुर देहात के पुखरांया के गांव छतेनी में एक कैडर कम्प का आयोजन किया गया | जिसमे गांव की महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया |
1
लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि ज्ञान से ही मनुष्य विज्ञान को ओर जा सकता है और विज्ञान से ही मनुष्य का विकास हो सकता है|

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फुले व् उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि माता सावित्री बाई फुले देश की पहली शिक्षिका थी और उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए देश में प्रथम विद्यालय खोला | जिसका दूषित मानसिकता वाले लोगों ने घोर विरोध किया, उनके रास्ते में बहुत रोड़े अटकाने की कोशिश की और उनको सामाजिक स्तर पर बहुत वेदनायें भी दी इसके बावजूद माता सावत्री बाई फुले उनके आगे नहीं झुकी बल्कि अपने मिशन को और जोर शोर से आगे बढ़ाया |

लक्ष्य कमांडर सीमा व् शशि रानी ने बहुजन समाज की दुर्दिशा पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दूषित मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि बहुजन समाज को भी मानवीय अधिकार मिले| उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग भी दोषी है, हम लोग अपने अधिकारों के प्रति बहुत उदासीशन है| उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में बहुजन समाज को अपनी दुर्दिशा सुधारनी है तो उसको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा अर्थात उसको संघर्षशील बनना होगा |

लक्ष्य कमांडर शरीफन व् रामकांति ने कहा कि हम लोगों को बहुजन के महत्व को समझना होगा और अपनी जातियों व् धर्मो की दीवारों से बहार निकलना होगा व् बहुजन समाज के लोगो को दूषित मानसिकता वाले लोगों की दूषित चालों को समझना होगा तभी जाकर बहुजन समाज को मानवीय अधिकार मिल सकता है |

लक्ष्य कमांडर मीरा, उषा व् गरिमा ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के कार्यो की विस्तार से चर्चा की तथा उन पर चलने की अपील भी की| उन्होंने अंधविश्वास पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारी महिलायें अंधविश्वास में बहुत ज्यादा लिप्त है और अंधविश्वास ही मनुष्य को अंधकार की ओर ले जाता है | उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अंधविश्वास को जल्द से जल्द त्याग दें |

चेतना राव कमांडर-
लक्ष्य-9454896857

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply