• January 28, 2018

भजन/ शबद स्पर्धा विजेता सम्मानित — कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़

भजन/ शबद स्पर्धा विजेता सम्मानित — कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़

झज्जर(जनसंपर्क विभाग)——— हरियाणा प्रदेश के गठन के साथ ही इतिहास में पहली बार संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की जंयती के उपलक्ष्य में झज्जर जिला मुख्यालय पर पारंपरित लोक विधा का संचार संवाद भवन से हुआ।
1
कृषि मंत्री ओम प्रकाश की एक अनूठी पहल ने जहां पूरे प्रदेश में भजन मंडलियों के प्रोत्साहन की नई तस्वीर सामने रखी वहीं सुर संगम के बीच ग्रामीण महिलाओं ने भी बखूबी लोक विधा की प्रस्तुति दी।

हरियाणावीं संस्कृति के इस अनुठे समागम में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गांव लाडपुर निवासी गुड्डी देवी की टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया।

गांव शेखुपुर निवासी हाशियार सिंह की टीम को 31 हजार रूपए का द्वितीय सम्मान देकर तथा गांव सुलोधा के धर्मबीर सिंह की टीम को 21 हजार रूपए का सम्मान तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया।

एकल गायन में गांव बाबेपुर के रामसिंह को 11 हजार रूपए के सम्मान से नवाजा गया। दिनभर चली प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के लोक कलाकारों ने अपनी संगीतमय विधा से सभी मंत्रमुग्ध कर दिया।

कृषि मंत्री अपनी धर्मपत्नि निरूपा सहित प्रात: 11 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे और वे करीब 9 घंटे तक प्रतियोगिता स्थल पर ही उपस्थित हो कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहे। साथ विजेता टीमों को भी उन्होंने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर जिप चेयरमैन परमजीत सोलधा, वाईस चेयरमैन योगेश सिलानी, रायसिंह, जिला परिषद सीईओ शिखा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संगीत पे्रमी उपस्थित रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply