• July 20, 2017

भगवान भोलेनाथ सबकी मनाकामना पूरी करें: राजेंद्र जून

भगवान भोलेनाथ सबकी मनाकामना पूरी करें: राजेंद्र जून

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-बहादुरगढ़ सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने कंधों पर गंगाजल की कावड़ लाने वाले भक्तों की सभी मनोकामना भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने झज्जर रोड पर आईटीआई के सामने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप जून द्वारा शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित करने की सेवा करते हुए कही। photo

प्रसाद वितरण की सेवा करते हुए राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल की पवित्र कांवड़ लाने वाले कांवडिय़ों को रास्ते में बहुत संकटों का सामना करना पड़ता है मगर भगवान भोलेनाथ के शक्ति रूपी आशीर्वाद से सभी कांवडिय़ें अपने अपने क्षेत्रों में तय समय पर कांवड़ लेकर पहुंच जाते है और विधिपूर्वक पवित्र जल शिवलिंग पर चढ़ाकर अपने परिवार व क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, खुशी व समृद्धि की मंगल कामना करते है।

शिविर में जून ने कहा कि भगवान भोलनाथ सबकी मनोकामना पूरी करें। पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने लगातार 12वें वर्ष कांवड़ सेवा शिविर लगाने पर शिविर आयोजक प्रदीप जून को भी बधाई देते हुए कहा कि कावड़ लाने वालों की सेवा करने वालों को भी भगवान भोलेनाथ से कांवड़ लाने के समान फल मिलता है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, प्रदीप जून, हरबीर जून, योगेश छिकारा, धीरज शर्मा, रविंद्र लोहचब, वेदपाल जांगड़ा, राजेंद्र जून माजरा, जोगेंद्र जून, मंजीत दहिया, नीरज जून के अलावा काफी संख्या में शिव भक्त कावडिय़ें मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply