• July 20, 2017

भगवान भोलेनाथ सबकी मनाकामना पूरी करें: राजेंद्र जून

भगवान भोलेनाथ सबकी मनाकामना पूरी करें: राजेंद्र जून

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-बहादुरगढ़ सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने कंधों पर गंगाजल की कावड़ लाने वाले भक्तों की सभी मनोकामना भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने झज्जर रोड पर आईटीआई के सामने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप जून द्वारा शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित करने की सेवा करते हुए कही। photo

प्रसाद वितरण की सेवा करते हुए राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल की पवित्र कांवड़ लाने वाले कांवडिय़ों को रास्ते में बहुत संकटों का सामना करना पड़ता है मगर भगवान भोलेनाथ के शक्ति रूपी आशीर्वाद से सभी कांवडिय़ें अपने अपने क्षेत्रों में तय समय पर कांवड़ लेकर पहुंच जाते है और विधिपूर्वक पवित्र जल शिवलिंग पर चढ़ाकर अपने परिवार व क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, खुशी व समृद्धि की मंगल कामना करते है।

शिविर में जून ने कहा कि भगवान भोलनाथ सबकी मनोकामना पूरी करें। पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने लगातार 12वें वर्ष कांवड़ सेवा शिविर लगाने पर शिविर आयोजक प्रदीप जून को भी बधाई देते हुए कहा कि कावड़ लाने वालों की सेवा करने वालों को भी भगवान भोलेनाथ से कांवड़ लाने के समान फल मिलता है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, सचिव सुरेंद्र छिल्लर, प्रदीप जून, हरबीर जून, योगेश छिकारा, धीरज शर्मा, रविंद्र लोहचब, वेदपाल जांगड़ा, राजेंद्र जून माजरा, जोगेंद्र जून, मंजीत दहिया, नीरज जून के अलावा काफी संख्या में शिव भक्त कावडिय़ें मौजूद रहे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply