- July 27, 2016
ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता (25-26 जुलाई, 2016)
पटना में आयोजित यह वार्ता पांच आयामी दृष्टिकोण को अपनाकर ब्रिक्स देशों ने सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2016 के लिए ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में भारत के उद्देश्य की दिशा में योगदान करेगी।
1. ब्रिक्स सहयोग को गहरा और सतत बनाने के लिए संस्थान निर्माण;
2. फ़ोर्टालेज़ा और ऊफ़ा शिखर सम्मेलनों में माननीय प्रधानमंत्री की घोषणाओं सहित पिछले शिखर सम्मेलनों के निर्णयों को लागू करना;
3. मौजूदा सहयोग तंत्रों में सहक्रियाओं को एकीकृत करना;
4. नवाचार जैसे नए सहयोग तंत्र; तथा
5. निरंतरता यानि आपसी सहमत मौजूदा ब्रिक्स सहयोग तंत्रों को जारी रखना। संक्षेप में, ‘आईआईआईआईसी या आई4 सी’ उद्देश्य।
पटना में अपने प्रवास के दौरान, शिष्टमंडलों के प्रमुखों ने माननीय राज्यपाल और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कुछ शिष्टमंडलों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए पटना के आसपास नालंदा और राजगीर जैसे ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करने का आनंद उठाया।
पटना में आयोजित इस बैठक ने राजधानी से परे ब्रिक्स के पदचिह्नों का विस्तार किया और लोगों के बीच ब्रिक्स जागरूकता का प्रसार किया है। शिष्टमंडलों ने उन्हें मिले गर्मजोशी पूर्ण आतिथ्य सत्कार के लिए बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।