• April 14, 2015

बॉश लिमिटेड, जयपुर में भूख हड़ताल तथा तालाबंदी समाप्त

बॉश लिमिटेड, जयपुर में भूख हड़ताल तथा तालाबंदी समाप्त

जयपुर – श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव, श्री रजत कुमार मिश्र की उपस्थिति में यहां सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बॉश लिमिटेड में श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के मध्य हुई वार्ता में  श्रमिकों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल तथा प्रबन्धन द्वारा 5 अप्रेल, 2015 से की गई तालाबंदी को लेकर दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति हो गई है।

सहमति के अनुसार श्रमिक पदाधिकारियों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल को तुरन्त समाप्त किया गया। प्रबन्धन पक्ष द्वारा 15 अप्रेल प्रात:काल से लॉक आउट समाप्त करने की घोषणा की गई।

श्रम आयक्त के संभागीय संयुक्त श्री जी.पी. कुकरेती ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धन पक्ष के उच्च अधिकारियों तथा श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों के मध्य कराई गई समझौता वार्ता में भूख हड़ताल व तालाबन्दी समाप्त करने की आपस में सहमति हो गई है।

प्रबन्धन पक्ष कार्य पर लेने से रोके गए 45 श्रमिकों को कार्य पर लेने तथा तालाबन्दी समाप्त करने के लिए तथा श्रमिक पक्ष द्वारा पूरा उत्पादन देने और भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं। वेतन कटौती के मुद्दे पर प्रबन्धन पक्ष को यूनियन के मांग पत्र पर समझौता करने के दौरान गुणावगुण के आधार पर चर्चा करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि 45 श्रमिकों को कार्य पर नहीं लेने और वेतन से कटौती के मुद्दे पर श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा 2 अप्रेल, 2015 से भूख हड़ताल की जा रही थी। इसके चलते प्रबन्धन पक्ष ने 5 अप्रेल, 2015 से तालाबन्दी कर दी।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply