• April 14, 2015

बॉश लिमिटेड, जयपुर में भूख हड़ताल तथा तालाबंदी समाप्त

बॉश लिमिटेड, जयपुर में भूख हड़ताल तथा तालाबंदी समाप्त

जयपुर – श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव, श्री रजत कुमार मिश्र की उपस्थिति में यहां सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बॉश लिमिटेड में श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के मध्य हुई वार्ता में  श्रमिकों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल तथा प्रबन्धन द्वारा 5 अप्रेल, 2015 से की गई तालाबंदी को लेकर दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति हो गई है।

सहमति के अनुसार श्रमिक पदाधिकारियों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल को तुरन्त समाप्त किया गया। प्रबन्धन पक्ष द्वारा 15 अप्रेल प्रात:काल से लॉक आउट समाप्त करने की घोषणा की गई।

श्रम आयक्त के संभागीय संयुक्त श्री जी.पी. कुकरेती ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धन पक्ष के उच्च अधिकारियों तथा श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों के मध्य कराई गई समझौता वार्ता में भूख हड़ताल व तालाबन्दी समाप्त करने की आपस में सहमति हो गई है।

प्रबन्धन पक्ष कार्य पर लेने से रोके गए 45 श्रमिकों को कार्य पर लेने तथा तालाबन्दी समाप्त करने के लिए तथा श्रमिक पक्ष द्वारा पूरा उत्पादन देने और भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं। वेतन कटौती के मुद्दे पर प्रबन्धन पक्ष को यूनियन के मांग पत्र पर समझौता करने के दौरान गुणावगुण के आधार पर चर्चा करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि 45 श्रमिकों को कार्य पर नहीं लेने और वेतन से कटौती के मुद्दे पर श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा 2 अप्रेल, 2015 से भूख हड़ताल की जा रही थी। इसके चलते प्रबन्धन पक्ष ने 5 अप्रेल, 2015 से तालाबन्दी कर दी।

Related post

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…
156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर

156 एलसीएच, प्रचंड की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों…

PIB —- रक्षा मंत्रालय  ने एक फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वेट लीजिंग के लिए मेट्रिया मैनेजमेंट…
भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

भारत की कार्बन ऑफसेट योजना धरातल पर उतरी

 PIB Delhi ——- भारत के उत्सर्जन तीव्रता में कमी लाने की प्रतिबद्धता के तहत, भारत सरकार…

Leave a Reply