बेसहारा लाचार मां की जिम्मेदारी सरकार निभाने को तैयार -सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री

बेसहारा लाचार मां की जिम्मेदारी सरकार निभाने को तैयार  -सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री

जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी रविवार को प्रात: एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पढ़कर इतने भावुक हो गये कि वे तत्काल एसएमएस के न्यूरोलॉजी वार्ड में जाकर बेटे का इंतजार कर रही एक बेसहारा मॉं की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने बुजुर्ग महिला से बात कर उसके दु:ख-दर्द सुने और चिकित्सा अधिकारियों से नि:शुल्क इलाज के निर्देश भी दिये।

डॉ. चतुर्वेदी ने वृद्घा के बेटे-बहु से मॉं को अस्पताल में बेसहारा छोडऩे का कारण पूछने के बाद उनसे कहा कि अगर तुम लोग अपनी बेसहारा मां की देख-भाल नही कर सकते तो बता दे। सरकार इस बुजुर्ग मॉ की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। उन्होंने बेटे को मां की अहमियत समझाते हुए कहा कि दुनिया में मां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। मां की सेवा करके ही हम अपना यह और अगला जन्म सुधार सकते है।

श्री चतुर्वेदी ने एसएमएस अस्पताल में वृद्धा का इलाज कर रहे  चिकित्सकों से वृद्घा की बीमारी की चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि इस बेहसारा मां के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग उर्मिला को इलाज के लिए न्यूरालॉजी वार्ड में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के साथ विभाग के निदेशक श्री अम्बरीश कुमार, उप निदेशक श्री अशोक जांगिड, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा सहित वार्ड प्रभारी और अन्य चिकित्साकर्मी  मौजूद थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply