- May 18, 2015
बेरोजगार मुक्त राजस्थान बनाएंगे – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
जयपुर -महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार अजमेर सहित पूरे प्रदेश को बेरोजगारी से मुक्त करने का प्रयास कर रही है।
श्रीमती भदेल शनिवार को उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र अजमेर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सिलाई प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका लक्ष्य 5 साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। यह प्रशिक्षण शिविर भी उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सिलाई केन्द्र में दो सिलाई केन्द्र एक दिन में संचालित होंगे। इसमें 30-30 के बैच में महिलाएं होंगी और 15 दिन तक यहां महिलाओं को सिलाई सिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के पीछे यही सोच है कि हर हाथ के पास कोई हुनर हो और वह उस हुनर से अपने परिवार का पालन पोषण आत्मविश्वास के साथ कर सके।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में इसी प्रकार से केन्द्र के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग, कम्प्यूटर कोर्स, फूड प्रोसेसिंग कैम्प लगाए जाएंगे। श्रीमती भदेल ने कहा कि शहर के दूसरे हिस्सों में भी सोमवार से कम्प्यूटर कोर्स के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 2004 में जो केन्द्र खोला था उसकी परिकल्पना यही थी कि हम समाज के उन वंचित वर्गों जाए,ं जहां महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण की जरूरत हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलम्बन के साथ काम करना होगा ताकि वे स्वाभिमान के साथ जीवनयापन कर सकें।
—