• June 1, 2023

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि: 10 करोड़ 49 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि: 10 करोड़ 49 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी

सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार) ——- जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि गत मार्च व अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल के नुकसान के लिए सरकार द्वारा जिला सिरसा के 63 गांवों के 12 हजार 264 किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति पोर्टल तथा ई पोर्टल के मिलान के आधार पर 10 करोड़ 49 लाख रुपये सीधे किसानों के खाते में मुआवजा राशि जारी की हैए आज सायं से किसानों के खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे, इस बारे में मैसेज सभी किसानों के मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इनमें खंड डबवाली के 21 गांवों के 128 किसानोंए खंड ऐलनाबाद के 29 गांवों के 1504 किसानोंए खंड गोरीवाला के 16 गांवों के 103 किसानोंए खंड कालांवाली के 53 गांवों के 3427 किसानोंए खंड नाथूसरी चौपटा के 40 गांवों के 178 किसानोंए खंड रानियां के 42 गांवों के 4084 किसानों तथा खंड सिरसा के 81 गांवों के 2998 किसानों के खाते में राशि भेजने की मांग की गई थी। जिन किसानों की फसल में 50 प्रतिशत खराबा हुआ है उन्हें 9 हजार रुपयेए 50 से 75 प्रतिशत खराबे पर 12 हजार रुपये तथा 75 से 100 प्रतिशत खराबे पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। उक्त राशि में भूमि बीमित भूमि की राशि शामिल नहीं है जिसका भुगतान बाद में किया जाएगा प्रदेश सरकार द्वारा 5 एकड़ तक फसल के नुकसान का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गत मार्च व अप्रैल माह में ओलावृष्टि बारिश व तेज हवाओं से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ था, उसके लिए सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी करने के आदेश प्राप्त हुए थी,  यह गिरदावरी दो स्तर पर की गई थी  ई.क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों ने स्वयं अपनी फसल खराबे का डाटा डाला था. दूसरा जिला प्रशासन द्वारा मैनुअल गिरदावरी करवाई गई थी, जिसमें पटवारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर फसल खराबे की गिरदावरी की गई। किसानों द्वारा  ई.क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज डाटा व जिला प्रशासन द्वारा जुटाए गए मैनुअल डाटा को सरकार को भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ई.क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना खराबा दर्ज किया था, प्रथम स्टेज पर सीधे उन किसानों के खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर होगी।

सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400

 

Related post

Leave a Reply