• June 5, 2018

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की समीक्षा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की समीक्षा

बहादुरगढ़—एसडीएम जगनिवास ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाते हुए लिंगानुपात की स्थिति में सुधार लाने में सभी अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
05.06.18 BBBP Meeting
समीक्षात्मक बैठक में एसडीएम जगनिवास ने कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के कुशल मार्गदर्शन में झज्जर जिले में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार नजर इस अभियान को सार्थक मुहिम के रूप में तभी बदला जा सकता है जब जनमानस का सहयोग इस अभियान में मिले। उन्होंने कहा कि औसत को बेहतर करते हुए इसे शत-प्रतिशत तक पहुंचने पर ही इस अभियान की सफलता एवं हम सभी का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि जिले में कम लिंगानुपात वाले गांवों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग के पास हो।

उन्होंने कहा कि गर्भवती माता का पंजीकरण होने से संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा मिलेगा और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनको संस्थागत डिलीवरी करवाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा।

एसडीएम ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों की मोनिटरिंग करें तथा अपडेट रिपोर्ट तैयार करते हुए उनके समक्ष भिजवाएं। जहां कहीं भी कम लिंगानुपात नजर आता है तो वहां जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही पूरी मोनिटरिंग की जाए कि लिंगानुपात में सुधार कैसे हो। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट को सभी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, बीडीपीओ रामफल, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, सीडीपीओ बबिता, सीडीपीओ डिंपल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण व सदस्यगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply