बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है

बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है। लोगों के जीवन में समृद्धि आये, इसके लिये हर-संभव प्रयास किये जायेंगे। श्री चौहान आज टीकमगढ़ जिले के सुजारा गाँव में बानसुजारा बाँध का शिलान्यास कर रहे थे। जल-संसाधन एवं वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया भी इस मौके पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती रत्नगर्भा है। इसके बावजूद यहाँ पर गरीबी है,जिसे दूर करने के लिये सरकार ने विशेष प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण और बुंदेलखण्ड पेकेज के जरिये पिछले सालों में काफी काम हुआ है और यहाँ के पिछड़ेपन को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनायेंगे।

मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देकर खेती-किसानी को आसान बनाने का प्रयास किया गया है। सिंचाई क्षमता पिछले 10 साल में कई गुना बढ़ी है। गरीबों को सस्ता अनाज देने के लिये एक रुपये किलो गेहूँ और चावल दिये जा रहे हैं।

एक दिन की मजदूरी में आज गरीब अपने घर पर पूरे माह का राशन खरीद सकता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा। शिशु और मातृ मृत्यु दर शून्य पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। लोगों को नि:शुल्क जाँच और दवाई की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मिल रही है।

बानसुजारा बाँध के निर्माण से टीकमगढ़ जिले के 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य 2017 तक पूरा किया जायेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply