- May 30, 2015
बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुंदेलखण्ड को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा संकल्प है। लोगों के जीवन में समृद्धि आये, इसके लिये हर-संभव प्रयास किये जायेंगे। श्री चौहान आज टीकमगढ़ जिले के सुजारा गाँव में बानसुजारा बाँध का शिलान्यास कर रहे थे। जल-संसाधन एवं वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया भी इस मौके पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती रत्नगर्भा है। इसके बावजूद यहाँ पर गरीबी है,जिसे दूर करने के लिये सरकार ने विशेष प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण और बुंदेलखण्ड पेकेज के जरिये पिछले सालों में काफी काम हुआ है और यहाँ के पिछड़ेपन को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनायेंगे।
मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देकर खेती-किसानी को आसान बनाने का प्रयास किया गया है। सिंचाई क्षमता पिछले 10 साल में कई गुना बढ़ी है। गरीबों को सस्ता अनाज देने के लिये एक रुपये किलो गेहूँ और चावल दिये जा रहे हैं।
एक दिन की मजदूरी में आज गरीब अपने घर पर पूरे माह का राशन खरीद सकता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा। शिशु और मातृ मृत्यु दर शून्य पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। लोगों को नि:शुल्क जाँच और दवाई की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मिल रही है।
बानसुजारा बाँध के निर्माण से टीकमगढ़ जिले के 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य 2017 तक पूरा किया जायेगा।